रश्मि देसाई (Rashmi Desai) उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री पर राज किया है. उन्होंने ‘उतरन’ टीवी शो और ‘बिग बॉस’ के जरिए दर्शकों के दिलों में खास पहचान बनाई. रश्मि देसाई एक शानदार एक्ट्रेस तो हैं ही लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वो एक शानदार डांसर भी हैं. रश्मि देसाई का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह दरअसल एक डांस परफॉर्मेंस का वीडियो है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें रश्मि देसाई दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के गाने पर डांस कर रही हैं.
अनिल कपूर (Anil Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) की फिल्म जुदाई का गाने ‘प्यार-प्यार करते करते’ पर रश्मि देसाई परफॉर्म कर रही हैं. उनकी परफॉर्मेंस ने लोगों को एक बार फिर श्रीदेवी की याद दिला दी है. आपको बता दें कि जुदाई फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर लीड स्टार्स थे. वहीं, कई लोगों को रश्मि देसाई दिव्या भारती जैसी लग रही हैं.
View this post on Instagram
इस गाने में रश्मि देसाई के मूव्स देखने लायक हैं. साथ ही ब्लैक कलर की ड्रेस उनके ऊपर और अच्छी लग रही है. फैंस भी उनके मूव्स और एक्सप्रेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है- दिव्या भारती की याद दिला दी रश्मि ने. एक और यूजर ने लिखा है- दिव्या भारती डुप्लीकेट रश्मि.
रश्मि देसाई की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेंड करती है और वायरल भी हो जाती है. आपको बता दें कि टीवी में एंट्री से पहले रश्मि देसाई भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार थीं लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे छोटे पर्दे का रुख कर लिया. रश्मि देसाई उतरन के अलावा झलक दिखला जा, नच बलिए, खतरों के खिलाड़ी जैसे रिएलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rashmi desai, Sridevi