साल 2021 में टीवी इंडस्ट्री में काम के नजरिए थोड़ा सुधार हुआ है. जबकि कुछ कलाकारों ने कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण और प्रभावों की वजह से काफी संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya Best Year) के लिए पर्सनल और प्रोफेशल दोनों फ्रंट पर एक खास साल रहा. राहुल ने इसी साल जुलाई में एक्ट्रेस दिशा परमार से शादी की है. राहुल का कहना है कि उन्होंने और दिशा ने इतनी जल्दी शादी होने का नहीं सोचा था. वहीं, प्रोफेशनल फ्रंट के बारे में राहुल ने बताया कि उन्हें कई फिल्मों और वेब सीरीज के लिए भी ऑफर आया.
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya Personal Life) ने हाल में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में बताया कि एक रिश्ते में होना और शादीशुदा होना दो पूरी तरह से अलग चीजें हैं, लेकिन वह खुश है क्योंकि वह और दिशा एक दूसरे को बैलेंस करना जानते हैं. बता दें कि राहुल ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में बतौर कंटेस्टेंट दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था. लेकिन उन्हें तुरंत जवाब नहीं मिला, राहुल को उनका जवाब जानने के लिए बहुत लंबा इंतजार करना पड़ा.
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya Professional Life) की प्रोफेशनल लाइफ भी काफी बेहतरीन रही है. उन्हें इस साल कई ऑफर्स मिले हैं. राहुल का मानना है कि यह साल उनके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया है. जबकि लॉकडाउन सभी के लिए बुरा था, यह उनके लिए बहुत बुरा नहीं था. उन्होंने कहा, “मैं खुद को बहुत ही खुशनसीब मानता हूं.” राहुल का पहला रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ था, जिसके बाद गायक ने दुनिया भर में शो और म्यूजिक कॉन्सर्ट किए. लेकिन टीवी देखने वाले दर्शकों से कट-ऑफ था.
राहुल वैद्य ‘बिग बॉस 14’ के बाद ‘खतरों के खिलाड़ी’ हिस्सा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ का हिस्सा होने की वजह से उन्हें हर घर में पहचाना जाने लगा. राहुल ने कहा, “यह हैरानी लगती है जब हर कोई आपसे प्यार करता है कि आप कौन हैं,” राहुल ने आगे कहा कि इस साल कुछ एक्टिंग के ऑफर भी उनके पास आए.
राहुल ने खुलासा किया कि उन्हें एक फिल्म, दो वेब सीरीज और 2 टीवी शो का ऑफर आया थी, हालांकि, उन्होंने सभी ऑफर्स को ठुकरा दिया क्योंकि वह एक सिंगर हैं. वह अपना खुद का म्यूजिक बनाना और लाइव परफॉर्मेंस करना पसंद करते हैं. राहुल आगे कहते हैं कि जब तक कोई बड़ी बात सामने नहीं आती, वह जिस जगह पर हैं, उससे खुश हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Disha parmar, Rahul Vaidya