राजीव अदतिया ने टीना और शालीन के रिश्ते पर उठाया सवाल
मुबंई. बिग बॉस सीजन 15 (Bigg Boss 15) के फेम राजीव अदतिया (Rajiv Adatia) सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपने चल रहे हैं सलमान खान के होस्ट शो ‘बिग बॉस 16’ को देखकर अपनी प्रतिक्रिया शेयर करते रहते हैं. इन्हीं सब के बीच राजीव ने टीना दत्ता ( Tina Datta ) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के रिलेशनशिप और बॉन्डिंग पर रिएक्ट किया है. उन्होंने शो के मेकर्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह शो दोनों लव एंगल पर ज्यादा ही फोकस्ड है. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा. “बीबी मंडप मेंभेजो और इनकी शादी कराओ”. राजीव का यह ट्वीट वायरल हो चुका है. शो और राजीव के फैंस उनकी इस बात से सहमत होकर लगातार उनके ट्वीट पर रिएक्ट कर रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने दर्शकों को स्टूडियो में बुलाया और उन्होंने टीना और शालीन के बॉन्डिंग के बारे में सवाल कई मजेदार सवाल किए. किसी ने शालीन से सवाल किया तो किसी ने टीना से. हालांकि दोनों ने यही जवाब दिया कि वे अच्छे दोस्त हैं. अब राजीव ने दोनों की बॉन्डिंग पर सवाल उठाया है.
राजीव ने ट्वीट किया और कहा “एक काम करो बीबी मंडप भेजो शालिन और टीना की शादी करो! दोनों को बहुत शोक है नाटक करने का. इस लिए कैमरा के सामने ये भी कर लो और खत्म करो इस लव स्टोरी ट्रैक! पंडित को भेजें? #bb16”
राजीव के इस ट्वीट से लगता है कि वह काफी बेताब हैं टीना और शालीन की शादी कराने के लिए. इसलिए तो उन्होंने पुजारी को भेजने की पेशकश भी की. बीते एपिसोड की बात करें तो साजिद खान ने टीना से बातचीत की और उन्हें शालीन के प्रति अपनी भावनाओं के बारे में क्लियर होने की सलाह दी. बाद में, बिग बॉस ने उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाया और कहा कि बाहर लोग क्या सोच रहे हैं, इसके बारे में चिंता करने के बजाय अपने खेल पर ध्यान दें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg boss, Entertainment news., Tina Datta
कागजों पर खरीदें सोना! चोरी व गुम होने का डर नहीं, रिटर्न भी मिलता है तगड़ा, जानिए निवेश के नए तरीके
भरी महफिल में रेखा के छुए पैर, लिया आशार्वाद, इस स्टारकिड के बारे में शायद ही जानते होंगे आप
'पठान' की तरह इन फिल्मों का भी हुआ बायकॉट, दीपिका पादुकोण-आमिर खान को मिली थी धमकी, रिलीज के बाद हुई सुपरहिट