होम /न्यूज /मनोरंजन /राखी सावंत ने रितेश से अलग होने का लिया फैसला, दुखी मन से कहा- 'यह वेलेंटाइन डे से पहले होना था'

राखी सावंत ने रितेश से अलग होने का लिया फैसला, दुखी मन से कहा- 'यह वेलेंटाइन डे से पहले होना था'

राखी सावंत ने पोस्ट कर दी इन सारी चीजों की जानकारी. (फाइल फोटो)

राखी सावंत ने पोस्ट कर दी इन सारी चीजों की जानकारी. (फाइल फोटो)

Rakhi Sawant Riteish Separation: राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने पोस्ट में लिखा, 'प्रिय प्रशंसकों और शुभचिंतकों, बस इ ...अधिक पढ़ें

Rakhi Sawant Riteish Separation: राखी सावंत (Rakhi Sawant) के फैंस के लिए एख बुरी खबर है. ‘बिग बॉस 15’ के जरिए जहां राखी ने अपने पति रितेश से सभी को मिलवाया, आज उसी रितेश से राखी अलग होने वाली हैं. जी हां, राखी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि वह और रितेश दोनों ने अलग होने का फैसला किया है.

राखी सावंत ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘प्रिय प्रशंसकों और शुभचिंतकों, बस इतना कहना चाहती हूं कि रितेश और मैंने अलग होने का फैसला कर लिया है. ‘बिग बॉस’ शो के बाद बहुत कुछ हुआ है और मैं कुछ चीजों से अनजान थी, जो मेरे नियंत्रण से बाहर थीं. हमने अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश की है और चीजों पर काम करने की कोशिश की है, लेकिन मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा है कि हम दोनों सौहार्दपूर्ण ढंग से आगे बढ़ें और हम दोनों अपने जीवन का आनंद लें अलग से.’

Rakhi Sawant Riteish Separation, Rakhi Sawant Riteish, Rakhi Sawant, Riteish

Instagram Printshot

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैं वास्तव में दुखी हूं कि यह वेलेंटाइन डे से पहले होना था, लेकिन निर्णय लेना पड़ा. मैं रितेश को जीवन में सर्वश्रेष्ठ की कामना करती हूं, लेकिन मेरे लिए जीवन के इस पड़ाव पर मुझे अपने काम और अपने जीवन पर ध्यान देना है और खुद को खुश और स्वस्थ रखना है. मुझे हमेशा समझने और समर्थन करने के लिए धन्यवाद!’

इससे पहले राखी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रितेश के साथ अपने करंट स्टेटस को लेकर बात की थी. राखी सावंत ने कहा था, अभी इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती. अभी हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. जब उनसे सवाल किया या घर के अंदर क्या थे, तो उन्होंने कहा पति-पत्नी. राखी ने कहा कि मैं अभी कुछ भी नहीं बोल पाउंगी. बहार निकलने के बाद हम दोस्त हैं. कुछ कानूनी मामलों को सुलझाना है, और वो उसी में लगा है.

Tags: Rakhi sawant, Rakhi sawant husband

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें