होम /न्यूज /मनोरंजन /आदिल दुर्रानी गिरफ्तार! पुलिस ने लगाई 406 और 420, राखी सावंत ने लगाया मारपीट, पैसे-ज्वैलरी हड़पने का आरोप

आदिल दुर्रानी गिरफ्तार! पुलिस ने लगाई 406 और 420, राखी सावंत ने लगाया मारपीट, पैसे-ज्वैलरी हड़पने का आरोप

राखी सावंत ने पति आदिल खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. (फाइल फोटो)

राखी सावंत ने पति आदिल खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. (फाइल फोटो)

राखी सावंत (rakhi Sawant) ने अपने पति आदिल दुर्रानी (Adil Khan Durrani Arrested) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. ...अधिक पढ़ें

मुंबई. राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने आदिल को हिरासत में लिया है. आदिल को पकड़ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. राखी ने आरोप लगाया था कि आदिल ने उनसे पैसा और ज्वैलरी छीन लिया है. राखी ने ये भी आरोप लगाया कि जब वह बिग बॉस मराठी में बतौर कंटेस्टेंट गई हुई थीं, तब आदिल ने उनके पैसों का दुरुपयोग किया. जबकि आदिल से उनकी (राखी) की मां की देखभाल करने के लिए कहा गया था. राखी की मां का 29 जनवरी को निधन हो गया था. वह लंबे समय से कैंसर से लड़ रही थीं.

राखी सावंत की शिकायत के बाद, पुलिस आदिल दुर्रानी (Adil Khan Durrani) से थाने में पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आदिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. राखी ने आदिल को अपनी मां की मौत का जिम्मेदार भी बताया है. उन्होंने कहा कि आदिल उनकी मां की मौत के लिए जिम्मेदार है क्योंकि उन्होंने उनकी सर्जरी के लिए समय पर पैसे नहीं दिए थे.

View this post on Instagram

A post shared by Showbiz Spy (@showbizspy_)

राखी सावंत ने जारी किया बयान

राखी सावंत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मीडिया स्टेटमेंट जारी किया है. उन्होंने कहा कि वह भी मामले को सुलझाने के लिए स्टेशन पहुंच रही हैं. उनसे मिलने के लिए घर आने के बाद आदिल को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने एक मीडिया बयान में कहा, “ये कोई मीडिया ये नाटक नहीं है. मेरी जिंदगी खराब की है इसने. मुझे मारा है, मेरा पैसा लूटा है कुरान पे हाथ रख के भी. इसने मेरे साथ धोखा किया है.”

Adil Khan Durrani Girlfriend

आदिल खान दुर्रानी की कथित गर्लफ्रेंड. (फोटो साभारः Instagram @RakhiSawant)

राखी सावंत पुलिस को दिए सबूत

राखी सावंत ने कहा कि उन्होंने सच्चाई का पता लगाने के लिए पुलिस को सारे सबूत दे दिए हैं.  इतना ही नहीं, राखी ने पिछले हफ्ते मीडिया के सामने यह भी खुलासा किया था कि आदिल का किसी से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी चल रहा है. कुछ घंटे पहले उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर आदिल संग उसकी भी तस्वीर शेयर की है. उन्होंने हाल में आदिल की कथित गर्लफ्रेंड का नाम भी बताया था.

Tags: Rakhi sawant, Rakhi sawant husband

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें