होम /न्यूज /मनोरंजन /Rakhi Sawant का वीडियो शेयर करने पर ट्रोल हुए Ex-Husband रितेश, नेटिजन बोला- 'कुछ तो शर्म करो'

Rakhi Sawant का वीडियो शेयर करने पर ट्रोल हुए Ex-Husband रितेश, नेटिजन बोला- 'कुछ तो शर्म करो'

राखी सावंत और रितेश के बीच मतभेद बढ़े. (फोटो साभारः Instagram @ritesh.rakhisawant)

राखी सावंत और रितेश के बीच मतभेद बढ़े. (फोटो साभारः Instagram @ritesh.rakhisawant)

राखी सावंत (Rakhi Sawant Ex-Husband Ritesh) के पूर्व पति रितेश ने हाल में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राखी सावंत (Rakhi ...अधिक पढ़ें

राखी सावंत और उनके पूर्व पति रितेश (Rakhi Sawan Ex Husband Ritesh) के अलग होने के बाद से दोनों अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट और झगड़े को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक बार फिर, रितेश ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो (Rakhi Sawant Video)शेयर जिसमें राखी की कई तस्वीरें हैं. रितेश ने इस वीडियो के कैप्शन में ‘फील द सॉन्ग ओनली!!’ लिखा है. रितेश के इस पोस्ट ने नेटिजन्स को निराश कर दिया है. राखी के कई फैंस ने रितेश के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जाकर पूछा है कि आखिर में उनकी समस्या क्या है.

रितेश (Ritesh Post) की इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, “राखी सावंत के नाम पर जीना आप छोड़ दो. खुद की पहचान बनाए. हो गया अभी बहुत. कुछ तो शर्म करो.” एक और यूजर ने लिखा, “मुझे समझ नहीं आता जब वो तुम्हे पसंद नहीं करते तो तुम ये सब पोस्ट डाल के साबित क्या करना चाहते हो. इससे ये साबित होता है कि तुम मरे जा रहे हो उनके लिए.”

एक अन्यू यूजर कमेंट किया, “अब दिमाग ठिकाने आ गया. बड़े प्राउडली छोड़कर आए थे.” वहीं, कई यूजर ने रितेश की पोस्ट पर हंसने वाले इमोजी भी कमेंट किए हैं. कई लोगों ने रितेश को लाइफ में मूव ऑन करने की नसीहत तक दे दी है. एक फैन ने उनके अलग होने पर निराशा भी जताई. यूजर ने लिखा, “दोनों की जोड़ी अच्छी थी तो क्यूं अलग हो रहे हो बेवजह. कर लो शादी तुम दोनों.”

Ritesh Post

(फोटो साभारः Instagram @ritesh.rakhisawant)

राखी सांवत और रितेश की लड़ाई

कुछ दिन पहले ही राखी सावंत और रितेश (Rakhi Sawant Ritesh Fight) के बीच सोशल मीडिया पर लड़ाई हो गई थी. यह तब शुरू हुआ जब रितेश ने सोशल मीडिया पर राखी की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “राखी जी एक सिंपल सुझाव, प्लीज आप विश करो कि किसी गेम शो में आप मेरे सामने आ आओ. वर्ना आपकी ऐसी बैंड बजेगी के आप दोबारा किसी शो में नहीं जाएंगी.”

रितेश ने राखी सावंत को दी चेतावनी

रितेश (Ritesh Comment On Rakhi) ने आगे लिखा था, “आपका ‘बिग बॉस 15’ के एक वाइल्ड कार्ड का क्या हाल किया था, याद होगा. तो सिर्फ चिल करो!!” रितेश के इस पोस्ट पर राखी सावंत ने तुरंत रिएक्शन दिया. उन्होंने रितेश को उनका ड्रामा बंद करने के लिए कहा. उन्होंने कमेंट में लिखा, “अपना ड्रामा बंद करो.”

Tags: Rakhi sawant, Rakhi sawant husband

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें