‘बिग बॉस 15‘ (Bigg Boss 15) का फिनाले नजदीक है. शो के फिनाले से पहले ही राखी सावंत घर से बाहर हो गई हैं. राखी सावंत (Rakhi Sawant Eviction) ने खुद इस बात की पुष्टि की है. इससे एक्ट्रेस के फैंस निराश हो गए हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कुछ लोग शो में एंट्री करेंगे. तब किसी एक कंटेस्टेंट को घर से एलिमिनेट करने के लिए फैसला किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट ऑडियंस को एंटरटेन करते हुए नजर आएंगे. नियम के अनुसार, ऑडियंस जिस कंटेस्टेंट को सबसे कम नंबर देगी, वह टॉप-6 कंटेस्टेंट में जगह नहीं बना पाएगा और शो से बाहर हो जाएगा. हालांकि, ‘बिग बॉस 15’ से राखी सावंत का एविक्शन नजर नहीं आया है, पर राखी सावंत ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है.
राखी सावंत को पैपराजी ने किया स्पॉट
जब राखी सावंत को पैपराजी ने स्पॉट किया तो उनसे ‘बिग बॉस 15’ के बारे में पूछा गया. राखी ने कहा कि वे आउट हो गई हैं. इस पर पैपराजी ने पूछा कि ‘बिग बॉस 15’ की ट्रॉफी कौन जीतेगा तो राखी ने साफ कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है.
View this post on Instagram
राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘बिग बॉस 15’ से बाहर होने की बात कही है. उन्होंने खुद की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘मैं बाहर हो गई हूं.’ उन्होंने कैप्शन के साथ हंसने वाला इमोजी भी शेयर किया है. एक्ट्रेस के तमाम फैंस ने कमेंट कर उनके एलिमिनेशन पर निराशा जाहिर की है.
राखी के फैंस को हुई हैरानी
राखी के फैंस के लिए हैरानी की बात यह है कि जिस काम में राखी को महारत हासिल है, वे उसी टास्क में हार गईं. उन्हें लोग एंटरटेन करने की खासियत की वजह से ड्रामा क्वीन कहते हैं. राखी सावंत को भरोसा था कि वे इस बार ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफी जीतेंगी, पर ऐसा नहीं हो पाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bigg Boss 15, Rakhi sawant