होम /न्यूज /मनोरंजन /राखी सांवत ने अपने और रितेश के बारे में किया दिलचस्प खुलासा, बोलीं-‘बिना पिए ही...’

राखी सांवत ने अपने और रितेश के बारे में किया दिलचस्प खुलासा, बोलीं-‘बिना पिए ही...’

राखी सावंत जीतना चाहती थीं Bigg Boss 15 शो. (फोटो साभार: rakhisawant2511/Instagram)

राखी सावंत जीतना चाहती थीं Bigg Boss 15 शो. (फोटो साभार: rakhisawant2511/Instagram)

राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बताया कि वह ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) की ट्रॉफी इस बार जीतना चाहती थीं. राखी ने कहा कि ‘आपको न ...अधिक पढ़ें

राखी सांवत (Rakhi Sawant) एंटरटेनमेंट के लिए फेमस एक्ट्रेस-डांसर हैं. बेबाक राखी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. कभी अपनी वजह से तो कभी अपनी शादीशुदा जिंदगी और रितेश (Ritesh) की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. चुलबुली और बेपरवाह दिखने वाली राखी बेहद सेंसिटिव भी हैं. ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में भी विनर की ट्रॉफी तक नहीं पहुंच पाई लेकिन वह  इस बार शो की विनर बनना चाहती थीं. राखी ने अपने बारे में एक बेहद दिलचस्प खुलासा किया है.

‘बिग बॉस 15’ जीतना चाहती थीं राखी सावंत
ईटाइम्स से बात करते हुए राखी सावंत ने बताया कि वह ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफी इस बार जीतना चाहती हैं. राखी ने कहा कि ‘आपको नहीं पता कि मुझे कैसा महसूस होता, मैं इस बार शो जीतना चाहती थी. मैंने खुद को अलग-अलग अवतार में पेश किया और दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया फिर आप लोग मेरे बारे में क्यों नहीं सोचते. मैं कब गेम जीतूंगी..मैने किसका क्या बिगाड़ा है ?’

राखी सावंत ने खुद के बारे में किया मजेदार खुलासा
शमिता शेट्टी के बर्थडे पार्टी में राखी सावंत को भी बुलाया गया था. राखी ने तारीफ करते हुए कहा कि शानदार सेलिब्रेशन था. राखी ने हंसते हुए अपने बारे में खुलासा करते हुए कहा कि ‘ मैं ड्रिंक नहीं करती लेकिन हवा में रहती हूं’. राखी से जब पूछा गया कि रितेश की एक्स वाइफ स्निग्धा प्रिया ने उनके ऊपर तमाम तरह के आरोप लगाए हैं तो राखी ने कहा कि ‘मैं सच में इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती. मैं रितेश के साथ खुश हूं. मैं जानती हूं रितेश पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं. उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है’.

रितेश के साथ संबंधों पर किया खुलासा
‘बिग बॉस 15’ के दौरान राखी और रितेश के बीच कुछ अनबन देखने को मिली थी. इस पर राखी का कहना है कि ‘हर कपल के बीच छोटी-मोटी लड़ाई तो होती रहती है, ये कोई बड़ी बात नहीं है, लोग हमें बिग बॉस के घर में देखना चाहते थे. इसका ये मतलब नहीं है कि वह एक बुरे इंसान हैं, मैं उनके साथ बेहद कंफर्टेबल हूं’.

ये भी पढ़िए-मंदिरा बेदी ने शादी के बाद मौनी रॉय को बुलाया अपने घर, दोनों के बीच दोस्ती है खास, देखिए तस्वीरें

राखी अभी नहीं करना चाहतीं शादी
राखी सावंत ने रितेश के साथ शादी को ऑफिशियल करने की बात पर कहा कि ऑफिशियली अभी हम शादी नहीं करेंगे. रितेश कोर्ट के मैटर्स हैंडल कर रहे हैं. मैं अपने करियर पर फोकस करना चाहती हूं और अभी शादी नहीं करना चाहती. हम एक दूसरे को समझ रहे हैं. कोई कुछ भी कहे मेरे लिए रितेश एक अच्छा हस्बैंड मैटेरियल है’.

Tags: Bigg Boss 15, Rakhi sawant, Rakhi sawant husband

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें