होम /न्यूज /मनोरंजन /रश्मि देसाई और राहुल वैद्य के म्यूजिक वीडियो ‘जिंदगी खफा खफा’ का फर्स्ट लुक जारी

रश्मि देसाई और राहुल वैद्य के म्यूजिक वीडियो ‘जिंदगी खफा खफा’ का फर्स्ट लुक जारी

29 नवंबर को रिलीज होगा सॉन्ग-(फोटो साभार Instagram@rashmideshai)

29 नवंबर को रिलीज होगा सॉन्ग-(फोटो साभार Instagram@rashmideshai)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Actress Rashmi Desai) और राहुल वैद्य ( Singer Rahul Vaidya) के फैंस के लिए एक बड़ी ...अधिक पढ़ें

    रश्मि देसाई (Rashmi Desai) एक तरफ जहां ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेने वाली हैं, वहीं बहुत जल्द ही उनका एक म्यूजिक वीडियो भी आने वाला है. इस म्यूजिक वीडियो में रश्मि , सिंगर राहुल वैद्य (Singer Rahul Vaidya) के साथ नजर आएंगी. रश्मि-राहुल (Rashmi-Rahul) की जोड़ी वाले इस म्यूजिक वीडियो का नाम ‘जिंदगी खफा खफा’ (Zindgi Khafa Khafa) है.  इसका फर्स्ट लुक ऑडियो पोस्टर के रूप में सोशल मीडिया में जारी कर दिया गया है. पोस्टर पर राहुल वैद्य और रश्मि देसाई की तस्वीरें हैं. इस ऑडियो पोस्टर ने दोनों के फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है.

    29 नवंबर को किया जाएगा रिलीज
    ‘जिंदगी खफा खफा’ के ऑडियो पोस्टर (Audio Poster Zindagi Khafa Khafa) में सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की ड्रेस की बात करें तो वो ब्राउन शर्ट और ब्लू डेनिम में बेहद हैंडसम लग रहे हैं. वहीं रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने ग्रे कलर का सूट पहना है. राहुल वैद्य कैमरे की तरफ इंटेंस लुक दे रहे  हैं, मगर रश्मि देसाई के चेहरे पर मायूसी दिख रही है और उन्होंने अपनी नजरें झुका रखी हैं. पोस्टर के साथ कैप्शन भी दिया गया है, जिससे पता चल रहा है कि ‘जिंदगी खफा खफा’  को रिक्रिएट किया गया है. और यह इस महीने के आखिर में 29 नवंबर को रिलीज होगा.

    राहुल वैद्य की आवाज में है ‘जिंदगी खफा खफा’
    ‘जिंदगी खफा खफा’ गाने को राहुल वैद्य ने खुद गाया है. संजीव चतुर्वेदी और अजय केसवानी ने इसका म्यूजिक दिया है. साथ ही कंपोजिशन और लिरिक्स भी संजय चतुर्वेदी ने ही लिखा है. पोस्टर के बैकग्राउंड में बज रहे धुन से पता चल रहा है कि यह एक सैड म्यूजिक वीडियो है.

    बिग बॉस (Bigg Boss) के एक्स कंटेस्टेंट राहुल वैद्य के अब तक कई म्यूजिक वीडियोज आ चुके हैं. हाल ही में निया शर्मा के साथ भी उनका म्यूजिक वीडियो आया था. इस वीडियो को फैंस ने बेहद पसंद किया था.

    रश्मि देसाई इससे पहले कई म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी हैं. रश्मि, ‘बिग बॉस  15’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने वाली हैं. इस लिहाज से उनके फैंस के लिए यह म्यूजिक वीडियोज दोहरी खुशी लेकर आया है. उम्मीद है कि राहुल-रश्मि की जोड़ी वाला यह म्यूजिक वीडियो लोगों के दिलों को जितने में जरूर कामयाब होगा.

    Tags: Rahul Vaidya, Rashmi desai

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें