अरुण गोविल 65 साल के हो गए हैं. (फोटो साभार: Instagram@siyaramkijai)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मेरठ से ताल्लुक रखने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. वे 17 साल की उम्र में काम की तलाश में मुंबई चले आए थे. वे जिंदगी में कुछ ऐसा करना चाहते थे, जिससे दुनिया उन्हें हमेशा याद रखे. उन्हें कॉलेज के दिनों से एक्टिंग का शौक था, इसलिए बिजनेस छोड़कर थियेटर करने लगे. उन्होंने 1977 में आई फिल्म ‘पहेली’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन रामानंद सागर की ‘रामायण’ से उन्हें असली लोकप्रियता मिली.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अरुण गोविल ने रामानंद सागर की ‘रामायण’ के लिए काफी अच्छा ऑडिशन दिया था. फिर भी उन्हें शुरू में राम के रोल के लिए चुना नहीं गया था. दरअसल, रामानंद सागर चाहते थे कि जो व्यक्ति राम का रोल निभाए, वह हर तरह की बुरी तल से दूर हो. उस समय अरुण गोविल बहुत सिगरेट पीते थे, पर रोल के लिए उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी थी. आखिरकार, उन्हें राम के रोल के लिए चुन लिया गया और 1987 में ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू हुई.
रामानंद सागर की माननी पड़ी शर्त
अरुण गोविल ने शुरू में रामानंद सागर की शर्त तो मान ली थी, पर शूटिंग के समय ब्रेक के वक्त वे खुद को स्मोकिंग से रोक नहीं पाते थे. एक्टर ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें जब भी शूट के दौरान ब्रेक मिलता था, वे पीछे जाकर सिगरेट पीने लगते थे. वे ऐसे ही एक ब्रेक के दौरान स्मोकिंग कर रहे थे, तब एक अनजान शख्स उनके पास आया और सिगरेट पीने की वजह से उन पर गुस्सा होने लगा और उन्हें भला-बुरा कहा.
‘रामायण’ से पहले अरुण गोविल ने कई फिल्मों में किया था काम
अरुण गोविल ने उस दिन जाना कि भगवान राम का किरदार निभाने की वजह से लोगों की उन पर कितनी आस्था थी. इसके बाद, उन्होंने कभी सिगरेट को हाथ नहीं लगाया. ‘रामायण’ में काम करने से पहले अरुण ने ‘सावन को आने दो’ ‘जुदाई’, ‘हथकड़ी’ जैसी फिल्मों में काम किया था, पर इसके बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया.
दर्शकों के बीच राम वाली इमेज बरकरार रखी
मशहूर फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा ने एक बार अरुण गोविल से कहा था कि उन्होंने ‘रामायण’ में ऐसा रोल निभाया है, जिसके बाद डायरेक्टर्स दुविधा में फंस गए हैं कि वे आपको किस तरह के रोल ऑफर करें. 65 साल के अरुण भी दर्शकों के बीच अपनी राम वाली इमेज को बनाए रखना चाहते थे. उन्होंने बाद में पौराणिक कथाओं और चरित्रों पर आधारित कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया. बता दें कि अरुण गोविल की पत्नी का नाम श्रीलेखा गोविल है, जिनसे उनके दो बच्चे हैं.
.
Tags: Arun Govil
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!