रोनित रॉय, मोना सिंह और गुरदीप कोहली की वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज (फोटो ग्रैब- ट्रेलर)
मुंबई. इन दिनों मौजूदा हालातों के कारण सारे काम ठप पड़े हैं, वहीं बात करें बॉलीवुड इडंस्ट्री की तो कई फिल्मों की रिलीज डेट कैंसिल हो गई है तो कईयों की शूटिंग बीच में अटकी पड़ी है. वहीं इन सबके बीच ओटीटी प्लैटफॉर्म ताबड़तोड़ दर्शक बटोर रहा है. आए दिन डिजिटल प्लैटफॉर्म पर नए-नए कंटेंट देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में दर्शकों के लिए एक और धमाकेदार सीरीज रिलीज होने जा रही है. हम बात कर रहे हैं एकता कपूर की सीरीज 'कहने को हमसफर हैं' (Kehne Ko Humsafar Hain Season 3 Trailer) के बारे में. इस सीरीज के तीसरे सीजन का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें अभिनेता रोनित रॉय (Ronit Roy), मोना सिंह (Mona Singh), गुरदीप कोहली (Gurdeep Kohli) के बीच रिश्तों की नई उलझने देखने को मिलेंगी.
हाल ही में एकता कपूर ने 'कहने को हमसफर हैं' के तीसरे सीजन का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ये सीरीज Alt Balaji और ZEE5 पर रिलीज की जाएगी. इस सीरीज में नए रिश्तों, लुक और ज़िन्दगी के नए पहलू के साथ खूब सारा ड्रामा देखने मिलेगा. तीसरे सीजन में रोनित रॉय का किरदार और भी बेपरवाह हो गया है. वहीं उनकी दो पत्नियों मोना सिंह और गुरदीप कोहली के अलावा इस बार उनकी गर्लफ्रेंड के साथ भी स्टीमिंग कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Entertainment, Mona Singh, Rohit Roy
डेब्यू फिल्म से रातोंरात बनीं स्टार, 1 गलती ने बर्बाद किया करियर, हिट से यूं फ्लॉप एक्ट्रेस बनीं मनीषा कोइराला
'विदाई' की साधना की बहन ने जब लीक किया एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो, आपत्तिजनक हाल में देख चौंक उठे थे फैन्स
SKY को यूं बाउंड्री के लिए छटपटाते कभी नहीं देखा होगा…हारते-हारते बचा भारत…जीत के चमके ये 5 सितारे