दूरदर्शन पर टीवी सीरीज 'महाभारत' का पहला एपिसोड 2 अक्टूबर 1988 को दिखाया गया था.
नई दिल्ली. रामानंद सागर (Ramanand Sagar) और बीआर चोपड़ा (BR Chopra) को भला कोई कैसे भूल सकता है. ये दोनों वो नाम हैं, जो सदियों तक लोगों के मन में बसे रहेंगे. इन दोनों ने इंडियन टेलीविजन को दो ऐसे सीरीज दिए, जो इतिहास बन गया. रामानंद सागर ‘रामायण’ और बीआर चोपड़ा ‘महाभारत’. इन दोनों टीवी सीरीज पर जितनी भी बात की जाए वो कम होगा.
कोविड महामारी के दौरान जब ये दोनों सीरीज को फिर से टेलीकास्ट किया गया, तो फिर से इन दोनों टीवी सीरीज की चर्चाएं होने लगी और कई तरह की कहानियां इनसे निकलकर सामने आने लगी. आज हम आपको ‘महाभारत’ की शूटिंग के दौरान की एक अनसुनी कहानी लेकर सामने आए हैं, जो सीरीज में ‘द्रौपदी’ के किरदार निभाने वालीं टीवी एक्ट्रेस रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) से जुड़ी है.
सेट पर रोने लगी थीं रूपा गांगुली
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जब ‘महाभारत’ में द्रौपदी चीर हरण के सीन को क्रिएट किया जा रहा था तो उस दौरान रूपा गांगुली काफी इमोशनल हो गई थीं और फूट-फूटकर सेट पर रोने लगी थीं. कहते हैं बीआर चोपड़ा ने इस सीन को एक कट में पूरा कर लिया था. इस सीन को लेकर पहले रूपा गांगुली थोड़ी घबराई हुई भी थीं, और सीन खत्म होने के बाद वो अपने कमरे में जाकर खुद को बंद कर लिया था.
ये भी पढ़ें: ‘भीम’ ने गदा से तोड़ दी ‘कर्ण’ की उंगलियां, ‘दुर्योधन’ भी फंसे थे मुश्किल में; महाभारत के पात्रों की अनसुनी कहानियां
कोविड के दौरान उन्हें टीवी सीरीज देखने का मौका मिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूपा गांगुली इस दौरान काफी भावुक हो गई थीं. एक ईटाइम्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि इस सीरीज को वह टीवी पर देख नहीं पाई थीं, क्योंकि वह शूटिंग में व्यस्त रहा करती थीं, लेकिन कोविड के दौरान जब इसकी टलीकास्ट फिर से की गई, तब उन्होंने इसे देखने का मौका मिला.
शूटिंग सेट पर सबसे पहले पहुंच जाती थीं
उन्होंने कहा था कि हर सुबह जुहू (बॉम्बे) में अपने होटल से वह फिल्म सिटी पहुंचती थीं और सुबह 5 बजे तक वह मेकअप रूम में पहुंच जाती थीं. शूटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो जाती थी और मेरे पूरे मेकअप और हेयरड्रेसिंग में कम से कम हर दिन एक-डेढ़ घंटे या उससे भी ज्यादा समय लगते थे और उनके लंबे बाल थे और उन्हें स्पेशल ड्रेसेज पहनने पड़ते थे और बहुत सी अन्य चीजें भी पहननी पड़ती थीं, जिसमें समय लगता था, इसलिए वह अन्य कलाकारों से पहले शूटिंग सेट पर पहुंच जाया करती थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mahabharat, Roopa Ganguly
हार के 5 नहीं, बस एक ही है कारण, जिससे रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने गंवा दी वनडे सीरीज
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS