होम /न्यूज /मनोरंजन /VIDEO: 'बिग बॉस 14' में जब 4 बार फूट-फूटकर रो पड़ी थीं रुबीना दिलैक, हर बार अलग थी वजह

VIDEO: 'बिग बॉस 14' में जब 4 बार फूट-फूटकर रो पड़ी थीं रुबीना दिलैक, हर बार अलग थी वजह

‘बिग बॉस 14’ में अभी तक टिके रहने वाले कंटेस्टेंट में रुबीना दिलैक भी एक हैं.

‘बिग बॉस 14’ में अभी तक टिके रहने वाले कंटेस्टेंट में रुबीना दिलैक भी एक हैं.

'बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)' जैसे-जैसे फिनाले (Finale) की तरफ बढ़ रहा है घरवाले अपने इस सफर को लेकर अब भावुक होते जा रहे ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)’ का सफर अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीतते हुए देखना चाहते हैं. शो जैसे-जैसे फिनाले (Finale) की तरफ बढ़ रहा है घरवाले अपने इस सफर को लेकर अब भावुक होते जा रहे हैं. शो की दमदार कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को भी घर में कई बार इमोशनल होते देखा गया. जब-जब रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की आंख से आंसू निकले, फैंस ने भी उनके दर्द से खुद को जुड़ा महसूस किया.

    पहली बार रुबीना की आंखों से आंसू तब निकले जब उन्होंने अपने और पति अभिनव शुक्ला के बीच आई दरार के जिक्र नेशनल टेलीविजन पर किया. जब रुबीना ने सबके सामने बताया कि एक समय ऐसा भी आया था जब अभिनव और वो तलाक के बारे में सोचने लगे थे. इस बात का खुलासा करते हुए रुबीना फूट-फूटकर कर रो पड़ी थीं. घरवाले भी इस बात को सुनकर हैरान रह गए थे. इसके बाद घर में भी दोनों के बीच कई बार अनबन हुई जिसे लेकर भी रुबीना का दिल दुखा और वो रोईं.

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    दूसरी बार रुबीना तब इमोशनल हुईं जब राखी सावंत के साथ उनकी बहस हुई. अभिनव शुक्ला के साथ राखी ने जो बर्ताव किया उसे देखकर रुबीना बहुत परेशान हुईं और इस दौरान राखी से बहस करते हुए वो रो पड़ी थीं.

    तीसरी बार रुबीना तब रोईं जब उन्होंने ने बताया कि 8 साल पहले उनके मम्मी पापा से रिश्ते अच्छे नहीं थे. कुछ साल पहले बहुत गुस्सा आता था. आत्महत्या करना चाहती थी. इसी वजह से मेरा ब्रेकअप हुआ. बिग बॉस के घर में कनेक्शन वीक में रुबीना की बहन ज्योतिका दिलैक भी पहुंची. सलमान ने रुबीना की बहन ज्योतिका से पूछा था कि क्या रुबीना घर में भी ऐसी ही हैं? क्या यही रुबीना की यही पर्सनालिटी है? इस पर ज्योतिका ने जवाब देते हुए कहा कि ‘वो उतनी बुरी नहीं है’.

    चौथी बार रुबीना तब फूट-फूटकर रोईं जब उनके पति अभिनव शुक्ला घर से बेघर हो गए. बता दें कि ‘बिग बॉस 14’ में अभी तक टिके रहने वाले कंटेस्टेंट में रुबीना दिलैक भी एक हैं. रुबीना घर के अंदर मजबूती से अपनी बात रखने के लिए  जानी जा रही हैं. रूबीना एक मजबूत कंटेस्टेंट है.

    Tags: Abhinav shukla, Bigg Boss 14, Rubina Dilaik

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें