रूपाली गांगुली ने इंस्टा पोस्ट के जरिए खुशी जाहिर की. (फोटो साभारः Instagram @rupaliganguly)
मुंबई. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly), जिन्होंने अपने लोकप्रिय शो ‘अनुपमा (Anupamaa)’ के लिए पॉपुलर शो का पुरस्कार मिला. यही पुरस्कार और उनके पिता अनिल गांगुली ने ठीक 46 साल पहले फिल्म ‘तपस्या’ के लिए वर्ष की सर्वश्रेष्ठ कहानी के लिए जीता. लायंस गोल्ड अवॉर्डस दशकों से मौजूद हैं और मनोरंजन व्यवसाय में प्रतिष्ठित और सम्मानित माने जाते हैं.
रूपाली ने कहा, ‘मेरे पिता, श्री अनिल गांगुली को 46 साल पहले उनकी फिल्म तपस्या के लिए यह पुरस्कार मिला था, जिसके लिए उन्हें एक राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था. उनके बच्चों के रूप में, हमें अगले दो ट्राफियां हासिल करने में बेहद गर्व है.’
रूपाली गांगुली ने आगे कहा, “इसके अलावा, क्योंकि हमने इसे एक ही मंच पर प्राप्त किया था, यह देखते हुए कि हम क्रमश: टेलीविजन और बॉलीवुड से संबंधित हैं, यह पुरस्कार हमें मंच पर एक साथ लाया. यह वास्तव में हम दोनों के लिए एक भावनात्मक क्षण था. ऐसा लगता है कि जीवन एक पूर्ण चक्र में आ गया है.”
दोनों भाई-बहनों ने अपनी खुशी साझा करने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया. रूपाली ने लिखा, “यह खास है क्योंकि यह एकमात्र ट्रॉफी है जो हम दोनों के पास हमारे पप्पा के साथ है.” वहीं विजय ने लिखा, “मेरे पिता को 1976 में अवॉर्ड मिला और 46 साल बाद हम दोनों को एक जैसा अवॉर्ड मिला. अच्छा लग रहा है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anupamaa, Rupali Ganguly
इन बॉलीवुड स्टार्स ने पहली पत्नी को नहीं दिया तलाक, गुपचुप रचा ली दूसरी शादी, चौंका देगा तीसरा नाम
जब इस हीरो संग लीक हुई शाहरुख की 'Jawan' एक्ट्रेस नयनतारा की इंटीमेट PICS, हुआ बड़ा बवाल, झेलनी पड़ी बदनामी!
Murder in Love Story : कुंए में डूबे हैं कत्ल के निशां, SDRF के 12 जवान ढूंढने में जुटे, PHOTOS