नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali ganguly) की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उन्हें देश भर में ‘अनुपमा’ (Anupama) सीरियल में काफी पसंद किया जा रहा है. वो घर-घर की चहेती हो गई हैं. रुपाली गांगुली ने अनुपमा के पहले भी ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’, ‘अदालत’ और ‘आपकी अंतरा’ समेत कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं. ऐसे में हर वर्ग के दर्शक उन्हें फॉलो करते हैं. सोशल मीडिया पर भी वो अपने फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं.
अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में वो वीकेंड पर हैप्पी डांस करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने इस दौरान गाउन पहन रखा है और वो कमाल के एक्सप्रेशन दे रही हैं. पहले तो वो सोफे पर बैठकर ही डांस स्टेप्स करती नजर आ रही हैं. फिर वो खड़े होकर डांस करने लगती हैं. इस दौरान वो दिखने में भी काफी खूबसूरत लग रही हैं. रुपाली गांगुली ने डांस के साथ कैप्शन में लिखा- मेरा करेंट मूड. मेरे शनिवार का खुशमिजाज डांस.’
लोगों को रुपाली गांगुली का ये डांस वीडियो काफी पसंद आया है. लोग उनके इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. लोग उन्हें हार्ट इमोजी भेज कर प्यार दिखा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- वॉव बेहद खूबसूरत. एक और इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया है- परमसुंदरी. वहीं, रुपाली गांगुली के एक फैन ने लिखा है- अनुज पार्टनर मिल गया इसलिए’. कई लोग उन्हें बता रहे हैं कि वो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई के समय से ही उनके फैन हैं.’
View this post on Instagram
अनुपमा सीरियल की बात करें तो सीरियल में फिलहाल अनुपमा और अनुज का ट्रैक दिखाया जा रहा है जिसमें अनुज की बहन मालविका की भी एंट्री हुई है. शो में नए साल का स्वागत करने शाह परिवार को दिखाया गया था तो वहीं, मालविका के अतीत के बारे में जानकर अनुपमा अवाक रह गई. अब शो में मकर संक्राति धूमधाम से मनाया जा रहा है.
काइट कॉम्पिटिशन में अनुज और अनुपमा पार्टनर होंगे और दर्शकों को फिलहाल अनुज और अनुपमा की धीरे-धीरे आगे बढ़ती प्रेम कहानी काफी पसंद आ रही है. लोगों को दोनों का रोमांस भी पसंद आ रहा है. ऐसे में सीरियल भी टीआरपी गेम में टॉप पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anupamaa, Rupali Ganguly