नई दिल्ली. ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के अपकमिंग एपिसोड में सैफ अली खान (Saif Ali Khan), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) , सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और शारवरी वाघ (Sharvari Wagh) गेस्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं. इन स्टार्स की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ रिलीज होने के लिए तैयार है, इसलिए कई रियलिटी शो पर प्रमोशन करने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में कॉमेडी के इस मंच पर भी नजर आएंगे. होस्ट कपिल इन एक्टर्स की पर्सनल और वर्क लाइफ की बातें कर खूब मस्ती करते नजर आएंगे. इस अपकमिंग एपिसोड में कई मजेदार बातों से दर्शकों का खूब मनोरंजन होने वाला है.
कपिल शर्मा शो के दौरान बातचीत में सैफ अली खान की इस साल की फिल्मों के नाम गिनाते हुए उनसे पूछते है कि ‘सर आप लगातार काम कर रहे हैं. आप वर्कोहलिक हैं या फैमिली बढ़ जाने का प्रेशर आप पर भी है’. कपिल के इस सवाल के जवाब में सैफ अली खान का चतुराई भरा जवाब सुनकर आप हंसने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. सैफ कहते हैं कि ‘फैमिली बढ़ जाने का प्रेशर नहीं, बल्कि इस बात का डर है कि अगर मैं घर बैठा रहूं तो शायद और बच्चे हो जाएंगे’. सैफ के इस जवाब पर रानी मुखर्जी और कपिल के साथ साथ साथ अर्चना पूरण सिंह भी जमकर ठहाका लगाती हैं.
View this post on Instagram
कपिल शर्मा के अगले सवाल पर सैफ अली खान कहते हैं ‘रानी मुखर्जी और हम यशराज के लिए पहले तीन चार फिल्में कर चुके हैं. पहले हम साथ में चेक का इंतजार करते थे लेकिन अब मैं अकेले इंतजार करता हूं कि ये कब मेरा चेक साइन करेंगे’. सैफ ने ऐसा इसलिए कहा कि ‘बंटी और बबली 2’ यशराज फिल्म्स की फिल्म है और रानी आदित्य चोपड़ा की वाइफ हैं.
ये भी पढ़िए-KBC 13: कपिल शर्मा ने मजेदार तरीके से बताया मेहमानों का स्वागत करने का बिग बी का अंदाज
बता दें कि सैफ अली खान और करीना कपूर इसी साल फरवरी 2021 में अपने दूसरे बेटे जेह अली खान के माता-पिता बने हैं. सैफ करीना के बड़े बेटे तैमूर अली खान हैं. इसके अलावा सैफ की पहली वाइफ अमृता सिंह से दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kapil sharma, Saif ali khan, The Kapil Sharma Show