'सपना बाबुल का...विदाई' की 'साधना' उर्फ सारा खान दूसरी बार शादी करने जा रही हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @ssarakhan)
नई दिल्ली. सारा खान (Sara Khan) आजकल अपने कमबैक को लेकर खबरों में छाई हुई हैं. वह ‘1990’ फिल्म से वापसी को तैयार हैं. इस फिल्म का निर्देशन शाहिद काजमी (Shahid Kazmi) कर रहे हैं. फिल्म में सारा के साथ अर्जुन मन्हास (Arjun Manhas) और मीर सरवर (Mir Sarwar) की भी एक्टिंग देखने को मिलेगी. अब सारा के प्रोफेशनल लाइफ के बाद उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक गुड न्यूज सामने आई है. खबर है कि वह अपने बॉयफ्रेंड शांतनु राजे ( Shantanu Raje) के संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शांतनु राजे पेशे से पायलट और एक रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं.
आपको बता दें कि सारा खान दूसरी बार दुल्हन बनने जा रही हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2010 में ‘बिग बॉस 4’ के घर में कंटेस्टेंट अली मर्चेंट संग शादी रचाई थी. हालांकि यह शादी दो महीने तक ही चली थी. घर बाहर आने के बाद सारा-अली मर्चेंट का तलाक हो गया था.
View this post on Instagram
‘ईटाइम्स’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सारा करीब दो साल से शांतनु राजे को डेट कर रही हैं. वह अब अपने रिश्ते में आगे बढ़ना चाहती हैं इसलिए उन्होंने शादी करने का फैसला किया है. सारा के साथ को लेकर शांतनु भी काफी खुश हैं. सारा ने अपने कड़वे अतीत के बाद फिर से प्यार में पड़ने और जीवन को एक और मौका देने के बारे में बात की है. वहीं, शांतनु ने कहा कि दोनों के बीच असुरक्षा की कोई जगह नहीं है और वे अपने अतीत के बारे में कभी कुछ नहीं बोलते हैं. कपल इस साल अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाने की योजना बना रहा है. वहीं दोनों के परिवार वाले भी होने वाली इस शादी से काफी खुश हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood actress, Bollywood news, Entertainment news., Tv actresses
दुनिया के 5 बेहद खूबसूरत रेलवे स्टेशन, लंदन, अमेरिका के साथ भारत का ये स्टेशन भी नहीं है किसी से कम
नवविवाहिता की अजीबोगरीब डिमांड, दुल्हन बोली-करूंगी दो-दो शादी, पति और प्रेमी को... जानें क्या है पूरा मामला?
IPL 2023 में चमके तो पटरी पर लौट सकता है करियर, चूके तो खेल खत्म! एक धाकड़ कप्तान भी शामिल