ये प्रोमो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है.
मुंबई. इन दिनों कई टीवी (Television) शोज को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं, कोई शो लॉन्च हो रहा है तो कई किसी शो का ट्रेलर आ चुका है. लेकिन दर्शकों को मशहूर टीवी शो साथ निभाना साथिया के आने वाले दूसरे सीजन यानी 'साथ निभाना साथिया 2' (Saath Nibhaana Saathiya 2) का बेसब्री से इंतजार है. पहले और दूसरे प्रोमो के दर्शको के मिले प्यार के बाद अब शो मेकर्स ने हाल ही में शो का तीसरा प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें गहना (Gahna) बहूरानी बनीं नजर आ रही हैं, लेकिन उसके साथ बर्ताव अभी भी नौकरानियों जैसा हो रहा है.
स्टार प्लस पर आने वाले शो 'साथ निभाना साथिया 2' (Saath Nibhaana Saathiya 2) के तीसरे प्रोमो में गहना (Gahna) के साथ गोपी बहू (Gopi Bahu) यानी एक्ट्रेस देबोलीना भट्टाचर्जी (Devoleena Bhattacharjee) भी नजर आ रही हैं.
वीडियो में गहना दुल्हन के जोड़े में कमरे से बाहर निकलती हैं और चाय बनाती हैं. वहीं, पीछे से आवाज आती है कि गहना चाय बन गई. इसके बाद गहना चाय लेकर जाती है. इसके बाद वो सब्जी काटती-बर्तन साफ करती, जूते पॉलिश करती और कपड़े धोती दिख रही हैं. गहना को इतना काम करते देख एक हाउस हेल्प कहती हैं कि गहना इस घर की बहूरानी बनकर भी नौकरानी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Devoleena Bhattacharjee, Television