होम /न्यूज /मनोरंजन /Sath Nibhana Sathiya 2: बहूरानी बनने का बाद भी नौकरानी रहेगी गहना! देखें वीडियो

Sath Nibhana Sathiya 2: बहूरानी बनने का बाद भी नौकरानी रहेगी गहना! देखें वीडियो

ये प्रोमो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है.

ये प्रोमो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है.

'साथ निभाना साथिया 2' (Saath Nibhaana Saathiya 2) के तीसरे प्रोमो में गहना (Gahna) के साथ गोपी बहू (Gopi Bahu) यानी एक् ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. इन दिनों कई टीवी (Television) शोज को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं, कोई शो लॉन्च हो रहा है तो कई किसी शो का ट्रेलर आ चुका है. लेकिन दर्शकों को मशहूर टीवी शो साथ निभाना साथिया के आने वाले दूसरे सीजन यानी 'साथ निभाना साथिया 2' (Saath Nibhaana Saathiya 2) का बेसब्री से इंतजार है. पहले और दूसरे प्रोमो के दर्शको के मिले प्यार के बाद अब शो मेकर्स ने हाल ही में शो का तीसरा प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें गहना (Gahna) बहूरानी बनीं नजर आ रही हैं, लेकिन उसके साथ बर्ताव अभी भी नौकरानियों जैसा हो रहा है.

    स्टार प्लस पर आने वाले शो 'साथ निभाना साथिया 2' (Saath Nibhaana Saathiya 2) के तीसरे प्रोमो में गहना (Gahna) के साथ गोपी बहू (Gopi Bahu) यानी एक्ट्रेस देबोलीना भट्टाचर्जी (Devoleena Bhattacharjee) भी नजर आ रही हैं.

    वीडियो में गहना दुल्हन के जोड़े में कमरे से बाहर निकलती हैं और चाय बनाती हैं. वहीं, पीछे से आवाज आती है कि गहना चाय बन गई. इसके बाद गहना चाय लेकर जाती है. इसके बाद वो सब्जी काटती-बर्तन साफ करती, जूते पॉलिश करती और कपड़े धोती दिख रही हैं. गहना को इतना काम करते देख एक हाउस हेल्प कहती हैं कि गहना इस घर की बहूरानी बनकर भी नौकरानी है.





    इस बीच गहना को काम करते देख उसका पति अनंत वहां आता है और कहता है कि तुम काम क्यों कर रही हो. तुम छोटी बहू हो इस खानदान की. प्रोमे के आखिर में देवोलीना कहती हैं कि गहना के साथ हो रहे इस बर्ताव का अंत क्या कर पाएगा अनंत.

    ये प्रोमो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर करते हुए स्टार प्लस ने लिखा- नौकरानी से बहूरानी का सफर, कैसे पार करेगी गहना?

    आपको बता दें कि ये शो तब सुर्खियों में आया था, जब इसे लेकर एक मीम वायरल हुआ था. वहीं, तब मेकर्स ने इसका दूसरा सीजन लाने का फैसला लिया था. तब से फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि,  मेकर्स ने फैंस की बेसब्री कम करने के लिए आने वाले सीजन का प्रोमो शेयर कर दिया था. शो 19 अक्टूबर से रात 9 बजे आएगा.

    Tags: Devoleena Bhattacharjee, Television

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें