Waah Bhai Waah: टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में ‘जेठालाल’ (Jethalal) के अजीज दोस्त के तारक मेहता का रोल अदा करने वाले शैलेष लोढ़ा (Shailesh Lodha) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. दरअसल, खबर आ रही थी कि ‘दयाबेन’ (Dayaben) के बाद उन्होंने भी शो को अलविदा कह दिया है.
वहीं, आज Shemaroo Tv ने एक ट्वीट कर अपने नए शो ‘वाह भाई वाह (Waah Bhai Waah)’ की घोषणा की है, जिसमें शैलेष लोढ़ा नजर आ रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि शैलेष अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़कर नए शो के जरिए अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्होंने आज से इस शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है, जिसकी कुछ तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
वाह भाई वाह! पहचानिए तो भला, कौन हैं ये, जो लेकर आ रहे हैं एक नया शो? देखिये जल्द ही सिर्फ़ #ShemarooTV पर.#WaahBhaiWaah #ComingSoon #NewShow #ShemarooTVNewShow #ShemarooTVOriginal pic.twitter.com/zVy8BSmuAN
— Shemaroo TV (@ShemarooTv) May 20, 2022
Shemaroo Tv ने एक ट्वीट करते हुए शो एक टीजर भी शेयर किया है, जिसमें पीछे से शैलेष नजर आ रहे हैं और इसके कैप्शन में लिखा है, ‘वाह भाई वाह! पहचानिए तो भला, कौन हैं ये, जो लेकर आ रहे हैं एक नया शो? देखिये जल्द ही सिर्फ #ShemarooTV पर.’ वहीं, टीजर वीडियो में शैलेष कहते हैं, ‘तैयार रहिए, आ रहे हैं हम.. जल्द ही.’ वहीं, शो का ये टीजर भी सोशल मीडिया पर छा चुका है और फैंस लगातार इस टीजर पर कमेंट कर शैलेष को उनकी नई पारी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
इससे पहले, शैलेष लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने शो को छोड़ने की खबरों के बाद एक अजीबोगरीब पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने सच-झूठ को लेकर एक शेर लिखा था. उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ लिखा था- ‘हबीब सो साहब का एक शेर कमाल का है. यहां मजबूत से मजबूत लोहा टूट जाता है, कई झूठे इकठ्ठे हों, तो सच्चा टूट जाता है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Television