टीना दत्ता और शालीन भनोट की शो की शुरुआत में खूब बनती थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @colorstv)
मुंबईः बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है. शो जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, इसलिए हर बीतते दिन के साथ घर में मनोरंजन और ड्रामा भी बढ़ता जा रहा है. शो से अब तक कई कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं और अब ‘उतरन’ फेम एक्ट्रेस ‘इच्छा’ यानी टीना दत्ता (Tina Datta) भी शो से बाहर हो गई हैं. जी हां, टीना दत्ता बिग बॉस हाउस से बाहर हो गई हैं और एक्ट्रेस के बाहर जाने से शालीन भनोट (Shalin Bhanot) काफी खुश हैं. इतने खुश कि वह खुशी से उछल पड़े. वह सोफे पर चढ़ गए और उसे चिल्लाते हुए कहते हैं- ‘आज मैं बहुत खुश हूं.’
वहीं टीना के जाने से इससे प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम निराश लगीं और शालीन भनोट के व्यवहार को लेकर भी नाराजगी जाहिर की. दोनों ने भनोट पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया और कहा कि अभिनेता ने इससे पहले सौंदर्या शर्मा का भी इस्तेमाल किया था. इसी बात को लेकर तीनों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. शालिन ने अपना बचाव किया और अर्चना पर ‘गंदी सोच’ का आरोप लगाया.
बाद में, अर्चना गौतम. निमृत कौर अहलूवालिया के साथ भी शालीन भनोट के व्यवहार पर भी चर्चा करती नजर आईं. जहां अर्चना ने शालीन को शो के सबसे शातिर प्रतियोगियों में से एक कहा, वहीं निमृत भी उनकी बात पर हामी भरती दिखीं. शालीन को यूं टीना के जाने से खुश देखकर घर के बाकी के सदस्य भी थोड़े हैरान से दिखे.
View this post on Instagram
दूसरी तरफ, शेखर सुमन ने भी अपने सेगमेंट ‘बिग बुलेटिन’ के साथ इस एपिसोड की शोभा बढ़ाई. इस दौरान वह सप्ताह की शुरुआत में अर्चना गौतम के अंग्रेजी में बोलने पर भी मजाक करते दिखाई दिए. जब शेखर ने अर्चना से पूछा कि शो में ‘गिरगिट’ कौन है, तो अर्चना ने शालीन का नाम लिया और आरोप लगाया कि वह अपनी सुविधा के अनुसार दोस्त बनाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि शालिन जो कुछ भी करते हैं वह ‘एक्टिंग’ नहीं बल्कि ‘नौटंकी’ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg boss, Entertainment, Tina Datta
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS
13 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली टीम इंडिया, द्रविड़ और रोहित शर्मा की योजना, फैसले से चौंकाया