होम /न्यूज /मनोरंजन /Shark Tank India 2: 85 साल के नानाजी के सिर पर दोबारा आए बाल, हेयर ऑइल का है सब कमाल! शार्क भी हुए हैरान

Shark Tank India 2: 85 साल के नानाजी के सिर पर दोबारा आए बाल, हेयर ऑइल का है सब कमाल! शार्क भी हुए हैरान

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में अपना प्रोडक्ट लेकर पहुंचे 85 साल के बुजुर्ग. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @sonytvofficial)

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में अपना प्रोडक्ट लेकर पहुंचे 85 साल के बुजुर्ग. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @sonytvofficial)

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 (Shark Tank India 2) में इस बार एक 85 साल के बुजुर्ग ना सिर्फ अपना बिजनेस आईडिया लेकर पहुंचे, ...अधिक पढ़ें

मुंबईः टीवी का पॉपुलर शो ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ 2 (Shark Tank India 2 Video) दर्शकों के बीच लगातार चर्चा में है. शो में ऐसे स्टार्टअप को चांस दिया जाता है, जिनमें देश में कोई नया बदलाव लाने का दम होता है. तभी तो शो में आने वाले कंटेस्टेंट अपने नए-नए आईडियाज के साथ पहुंचते हैं. इनमें कई ऐसे लोग आए, जो अपने बिजनेस आईडिया से देखते ही देखते स्टार बन गए. कई सक्सेसफुल बिजनेसमैन बन गए. शार्क्स (Shark Tank India) ने भी इनकी मदद में कोई कसर नहीं छोड़ी, बशर्ते इन्हें इन ऑन्त्रप्रिन्यॉर्स के बिजनेस आईडिया पसंद आने चाहिए.

अपने कॉन्टेंट के साथ ही शो एक और चीज के लिए फेमस है, वह है शो में पहुंचने वाले ऑन्त्रप्रिन्यॉर्स के बिजनेस आईडियाज के पीछे की प्रेरणा और इसकी कहानी. शो में रोज ही कुछ ऐसी कहानियां सामने आती हैं, जो शार्क्स को ही नहीं दर्शकों के दिलों को भी छू जाती हैं. कुछ दर्शकों को हंसाती-गुदगुदाती है तो कुछ हैरान कर देती है. कुछ दर्शकों को इमोशनल भी कर देती हैं. हाल ही में एक ऐसी ही कहानी देखने को मिली 85 साल के नाना जी की.

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में पहुंचे इन नानाजी का नाम आरके चौधरी था, जो अपने परिवार के साथ शो में पहुंचे थे. वह शो में एक ऐसा आयुर्वेदिक तेल लेकर पहुंचे थे, जो 85 साल के शख्स के सिर पर भी बाल उगाने का दावा करता है. वैसे भी हेयरफॉल हर किसी की समस्या है, कौन नहीं चाहता कि उसके बाल सही-सलामत रहें. लेकिन, समय के साथ-साथ बाल कमजोर होते जाते हैं. ऐसे में इस तेल के बारे में जानने को शार्क भी उत्सुक हो उठे.

आरके चौधरी ने शार्क्स को अपनी हेयरकेयर और स्किनकेयर कंपनी Avimee Herbal से रूबरू कराया और इसकी खूबियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना के दौरान उन्होंने इस तेल का निर्माण किया. वह कहते हैं कि उन्हें बचपन से ही किताबें पढ़ने का शौक था. कोरोना के बाद बच्चों में बाल झड़ने की समस्या आई तो उन्होंने एक तेल बनाया. अपनी बेटी से इस तेल को इस्तेमाल करने को कहा, लेकिन बेटी ने जवाब दिया- आप लगाओ, आपके आ जाएंगे.

नाना जी बताते हैं कि उन्होंने ये तेल लगाया और सच में उनके बाल आने लगे. आरके चौधरी की स्टोरी से सभी शार्क इंप्रेस हो गए. खासकर अनुपम मित्तल, उन्होंने नाना जी को 2.8 करोड़ पर 0.5 पर्सेंट के इक्विटी रेट का ऑफर दे दिया. शार्क्स के लिए यह अमाउंट हैरान कर देने वाला था. ऐसे में अमन गुप्ता, नमिता थापर और पियूष बंसल ने इस डील से किनारा कर लिया. दूसरी तरफ आरके चौधरी के परिवार ने 2.8 करोड़ पर 1.5 पर्सेंट इक्विटी रेट पर अपना मन बना लिया और इससे नीचे आने के लिए राजी नहीं हुए. नतीजा ये हुआ कि शार्क्स के साथ परिवार डील क्रैक नहीं कर पाया.

Tags: Entertainment, Entertainment news., TV

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें