शहनाज गिल अपनी मासूमियत से फैंस का दिल जीत लेती हैं. (फोटो साभार: Instagram@shehnaazgill)
मुंबई: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एक्शन हीरो’ को लेकर चर्चा में हैं. उनकी यह फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म की टीम इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. एक्टर आयुष्मान खुराना भी अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली एक्टर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के चैट शो पर पहुंचे. इस दौरान दोनों ने अपनी बातचीत से फैंस को खूब हंसाया.
इस चैट शो में जहां शहनाज गिल अपने बिंदास अंदाज में नजर आईं वहीं आयुष्मान ने भी एक्ट्रेस के कई सवालों के जवाब बेहद लाजवाब तरीके से दिए.दोनों ने चैट शो को दौरान ढेर सारी बातें कीं. इस एपिसोड का एक छोटा सा क्लिप शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया है. शेयर करने के कुछ समय बाद ही फैंस ने शहनाज के इस वीडियो पर दिल खोलकर कमेंट किए.
View this post on Instagram
शहनाज गिल-आयुष्मान खुराना आमने-सामने
इस वीडियो में शहनाज एक्टर आयुष्मान खुराना से कहती हैं कि आप पहले बंदे हो जो अपनी फिल्म का प्रमोशन ही नहीं कर रहे. इस पर जवाब देते हुए आयुष्मान कहते हैं कि मुझे ये प्रमोशन करना नहीं आता. मार्केटिंग में मेरा हाथ तंग है. हालांकि ये सुनकर शहनाज, आयुष्मान से कहती हैं कि अच्छी फिल्मों को प्रमोशन की जरूरत नहीं होती. आयुष्मान खुराना इस दौरान शहनाज की ‘माउथ ऑफ वर्ड्स’ वाली बात पर हंसी से लोटपोट हो जाते हैं. शहनाज भी मासूमियत से कहती हैं हां, वहीं वर्ड ऑफ माउथ से चल जाती है फिल्म. शहनाज तुरन्त आयुष्मान से कहती है कि आपकी इन हरकतों से ही फिल्म चल जाएगी. हालांकि ये सुनकर आयुष्मान खूब हंसते हैं.’
शहनाज की बातों पर खूब हंसते नजर आए आयुष्मान
बातचीत के दौरान शहनाज गिल, आयुष्मान से कहती हैं कि आप इतने नैचुरल हो ना, ऐसे लोग मिल ही नहीं पाते. इस पर आयुष्मान खुराना कहते हैं कि ऐसे इंटरव्यू भी तो नहीं होते. बल्कि मैंने कभी ऐसी बातें किसी से नहीं की. बीतचीत के बीच में ही आयुष्मान खुराना ने शहनाज गिल को अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए इनवाइट भी कर लिया. इसक बाद शहनाज एक्टर से पूछती हैं कि स्क्रीनिंग में वह कौन ड्रेस पहने और हेयर स्टाइल कर्ली रखें या स्ट्रेट. हालांकि एक्ट्रेस की बातों पर आयुष्मान खूब हंसते नजर आते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Shehnaaz Gill, Social Viral