सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद शहनाज गिल (Shenaaz Gill) सोशल मीडिया में बहुत कम एक्टिव रहती हैं. सिद्धार्थ की असमायिक मौत की वजह से शहनाज टूट गई थीं. मगर अब आहिस्ता-आहिस्ता अपने गम को भुलाकर अपने काम पर वापस लौटने की कोशिश में लगी हुई हैं. उनके सोशल मीडिया में सिर्फ कुछ ब्रैंड एंसोर्डसमेंट्स से जुड़े ही वीडियोज देखने को मिलते हैं. साथ ही वो सोशल इवेंट्स में भी कम ही दिखाई देती है. हाल ही में शहनाज गिल ने अपने मैनेजर कौशल जोशी (Kaushal Joshi) की इंगेजमेंट सेरेमनी में डांस करते हुए देखा गया. शहनाज को यूं हंसता और डांस करते हुए देख फैंस बेहद खुश हुए. मगर ‘बिग बॉस 13′ (Bigg Boss13) में उनके को-कंटेस्टेंट रहे आसिम रियाज (Asim Riyaz) को शहनाज का इस तरह डांस करना शायद पसंद नहीं आया. और उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट किया.
आसिम रियाज हुए बुरी तरह ट्रोल
शहनाज गिल का डांस का वीडियो (Shenaaz Gill Dance Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. ऐसे में आसिम रियाज ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अभी कुछ डांस क्लिप्स देखे… सीरियसली लोग जिन्हें प्यार करते हैं उन्हें कितनी जल्दी भूल जाते हैं, क्या बात, क्या बात #NewWorld. इस ट्वीट से साफ पता चल रहा है कि उनका इशारा किसकी तरफ था. इसी ट्वीट को लेकर शहनाज गिल के फैन्स आसिम रियाज (Asim Riyaz) पर भड़क गए हैं. रियाज के इस ट्वीट के बाद फैंस ने उनकी जमकर फटकार लगाई है. एक के बाद एक यूजर्स ने आसिम रियाज को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दी.
आसिम के फैन ने ही लगाई उन्हें फटकार
आसिम की ही एक फैन ने लिखा है, ‘सच कहूं, आसिम तुमसे ये उम्मीद नहीं थी. मैं बीते 2 साल से आपकी फैन थी. कोई बुरे दिनों से मूव ऑन करने की कोशिश कर रहा है और उसे टॉन्ट देना… मुझे उसे ऐसे देखकर बहुत खुशी हुई क्योंकि मैं भी किसी को खोने के ऐसे ही दर्द से गुजर रही थी. शेम ऑन आसिम रियाज’.
पार्टी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं शहनाज
शहनाज अपने मैनेजर की सगाई के मौके पर पहुंची थीं, उन्होंने ब्लैक कलर का एक शिमरी गाउन पहना था और ठीली पोनी बांधी थी. शहनाज बेहद ही सुंदर लग रहीं थीं. उन्हें इस तरह देखने के बाद फैंस काफी खुश दिखाई दिए. इस सगाई में कश्मीरा शहा, मोनालिसा, जॉर्जिया एड्रियानी और पारितोष त्रिपाठी सहित कई लोग भी पहुंचे थे.
‘बिग बॉस 13’ में हुई थी मुलाकात
शहनाज गिल, दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला की बेहद खास दोस्त थीं. इसी साल 40 साल की उम्र में हर्ट अटैक से निधन हो गया था. दोनों की पहली मुलाकात ‘बिग बॉस 13’ में हुई थी. दोनों इसी शो में करीब आए थे. फैंस के बीच दोनों सिडनाज के नाम से मशहूर थे. इसी सीजन में आसिम रियाज भी थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asim Riaz, Shehnaaz Gill