शिल्पा शिंंदे सीरियल 'मैडम सर' में गुल्की जोशी की दोस्त बनकर नजर आई थीं. (Images- Instagram)
टीवी सीरियल ‘मैडम सर’ (Maddam Sir) में हसीना मलिक (Haseena Malik) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस गुलकी जोशी (Gulki Joshi) पिछले तीन सालों से लीड किरदार निभा रही हैं. हाल ही में इस शो में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa shinde) की स्पेशल एंट्री हुई. यूं तो शिल्पा इस शो में गुलकी की करीबी दोस्त बनकर पहुंची थीं, लेकिन शो की इस स्पेशल एंट्री के बाद अब शिल्पा और गुलकी में जबरदस्त जुबानी जंग छिड़ गई है. जहां दो दिन पहले गुलकी जोशी ने शिल्पा शिंदे को ’15 मिनट फेम’ कहा था, वहीं अब शिल्पा शिंदे ने वीडियो बना कर गुलकी को ‘बोडम औरत’ कह दिया है.
शिल्पा शिंद ने इंस्टाग्राम पर देर रात एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जमकर अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आ रही हैं. शिल्पा ने वीडियो में कहा, ‘अफसोस है मुझे औरत होने का क्योंकि कुछ औरतें ‘मैडम सर’ जैसा शो करती हैं पर उसमें दिखा देती हैं कि मैं औरत हूं, मेरी अक्ल इधर (घुटने की तरफ इशारा) है. ऐसी हरकतें क्यों करती हैं. तीन साल तुम्हारा फ्लॉप होता तो शिल्पा शिंदे उसमें आती क्या. 2 औरतें फुदक-फुदक कर बात कर रही हैं, फेम के बारे में. हां, तुम्हें क्या पता फेम के बारे में तुम्हें अभी जुम्मा-जुम्मा चार दिन हुआ है फेम देखे हुए.’
बौडम औरतों, तुम्हारा महीने भर का मेरा पर-डे है
फिर शिल्पा के इस वीडियो में गुल्की और उनकी को-एक्टर सोनाली नाइक नजर आ रही हैं, जो इंटरव्यू दे रही हैं. इन्हें देखकर शिल्पा कहती हैं, ‘ये देखो बौडम औरतें… मौनव्रत रखेंगे कहकर सब बोल दिया. दरअसल इनको पता चल गया कि इन दोनों का जो महीने भर का है वो मेरा एक दिन का पर-डे है.’ एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं अपने रोल से काफी खुश थी क्योंकि 3-4 हफ्ते से जो टीआरपी चेंज नहीं हो रही थी, वो कैसे चुटकी में बदल गई. तो मेरे आने से ये बेचारे अपने रोल से खुश नहीं थे. इसलिए आपकी जलन दिख रही थी, जो आप मेरे आने के बाद सेट पर नहीं आते थे, आपने जो काम किया था, शो बंद हो रहा है, इसलिए जो एटिट्यूड आप लोगों का था, वो सच्चाई बोलने के बाद आपको तकलीफ हुई…’ आप भी देखिए शिल्पा शिंदे का ये वीडियो.
View this post on Instagram
यहां ये शुरू हुआ था विवाद
दरअसल हाल ही में शिल्पा शिंदे इस शो में नैना माथुर के छोटे से रोल में आई थीं. शिल्पा ने कहा था कि उन्हें इस शो के लिए 10 से 15 दिन का शूट करना था, लेकिन कुछ दिन की शूटिंग के बाद ही उन्हें ब्रेक लेने के लिए कह दिया गया. शिल्पा ने ये भी कहा कि सेट पर उन्हें पता चला कि जल्द ही ये शो बंद होने जा रहा है और इसका सेकंड सीजन आएगा. एक्ट्रेस ने कहा कि अगर उन्हें पता होता कि उन्हें ऐसे ब्रेक लेना पड़ेगा तो वह ये ऑफर कभी लेती ही नहीं.
शिल्पा पर गुल्की ने ली थी चुटकी
शिल्पा की इन्हीं बातों पर जवाब देते हुए गुल्की ने कहा कि ये दर्शक तय करेंगे कि कौन लायक है और कौन नहीं. साथ ही दुनिया में 2 तरह के लोग होते हैं, सकारात्मक और नकारात्मक और कौन नकारात्मकता पर चलता है ये तो दुनिया को पता ही है. एक्ट्रेस ने आगे ये भी कहा कि अगर दर्शक इस सीरियल को पसंद नहीं करते तो ये 3 सालों तक नहीं चलता. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस 15 मिनट की प्रसिद्धी को अब हमेशा के लिए शांत हो जाना चाहिए.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Shilpa Shinde