फेमस टीवी शो ‘सीआईडी’ (CID) के एसीपी प्रद्युमन (ACP Pradyuman) के रूप में मशहूर शिवाजी साटम (Shivaji Satam) का एक लंबा करियर रहा है. उन्होंने ‘वास्तव’, ‘गुलाम-ए-मुस्तफा’, ‘सूर्यवंशम’, ‘नायक’ जैसी 35 से अधिक हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. शिवाजी ने मराठी और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है. वे अपनी ज्यादातर फिल्मों और सीरियल में पुलिसमैन के रोल में नजर आए हैं. दरअसल, वे पुलिसमैन का रोल काफी अच्छा करते हैं. इसलिए फिल्ममेकर्स ने उन्हें इसी तरह के रोल के लिए चुना, लेकिन अब शिवाजी साटम इस तरह के रोल नहीं करना चाहते.
हाल ही में, हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शिवाजी साटम ने कहा कि उन्हें पुलिस की भूमिका के लिए बहुत अधिक प्रस्ताव मिल रहे हैं, जो उन्होंने दो दशकों में किया है. उन्होंने कहा, ‘मैं क्यों करूं? मैं एक ही भूमिका को बार-बार नहीं कर सकता. फिर भी, अगर कल टीवी शो सीआईडी फिर से शुरू होता है, तो मैं इस प्रोजेक्ट करने के लिए सबसे आगे रहूंगा. मैं इस किरदार को निभाते-निभाते नहीं थक रहा हूं, लेकिन घर में रहकर थक गया हूं.’
पिछले काफी समय से घर में बैठे हैं शिवाजी
शिवाजी साटम बताते हैं कि वह पिछले काफी समय से घर में बैठे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि मुझे कई प्रस्ताव मिल रहे हैं. नहीं है तो नहीं है. एक या दो प्रस्ताव ऐसे हैं जो दिलचस्प भी नहीं हैं. मैं मराठी थिएटर से हूं, मैंने हमेशा ऐसे प्रोजेक्ट किए हैं जो मुझे पसंद आएं.’ साथ ही उन्होंने ये भी कहा, ‘यह मेरा दुर्भाग्य है कि कोई शक्तिशाली चरित्र नहीं लिखा जा रहा है. यह दोनों तरफ का नुकसान है. एक अभिनेता के तौर पर मुझे अच्छे काम की कमी खलती है और दर्शक अच्छे अभिनेताओं से चूक जाते हैं, लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते.’
एसीपी प्रद्युमन की भूमिका ने दिलाए कई अवॉर्ड
बता दें, शिवाजी साटम ने यूं तो कई रोल प्ले किए हैं, पर उन्हें असली लोकप्रियता ‘सीआईडी’ के शो से मिली. वे एसीपी प्रद्युमन का रोल प्ले करके घर-घर लोकप्रिय हो गए. वे अपने इस रोल की वजह से कई बार अवॉर्ड जीत चुके हैं. शायद बहुत ही कम लोगों को पता हो कि मनोरंजन जगत में जाने से पहले शिवाजी साटम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कैशियर के रूप में काम करते थे. लेकिन, शुरुआत से ही उनका थियेटर की ओर रुझान था. थियेटर में रुचि के चलते उन्होंने नौकरी के साथ-साथ एक्टिंग की ट्रेनिंग लेना भी शुरू कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CID, Shivaji Satam