शिवांगी जोशी शो में मुख्य किरदार निभा रही हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ‘बालिका वधू 2’ (Balika Vadhu 3) के ऑफ एयर होने की खबरें पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है. हाल में ये जानकारी भी दी गई थी कि शो अब वूट (Voot) पर आएगा और टेलीविजन पर इसे ऑफ एयर कर दिया जाएगा. हाल में दिए एक इंटरव्यू में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने खुलासा किया कि मेकर्स ने आखिर क्यों ऐसा फैसला लिया है. शिवांगी जोशी ने बताया कि क्यों शो को अब टेलीविजन पर प्रसारित ना करके सिर्फ वुट पर दिखाया जाएगा.
शिवांगी जोशी ने बताया सच
पिंकविला के साथ बातचीत में शिवांगी जोशी ने कहा कि ‘बालिका वधू’ ने टीवी पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया लेकिन ओटीटी पर इस सीरियल को लोग देखते हैं इसलिए मेकर्स ने इसे टीवी पर प्रसारित नहीं करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा, ‘हां, सीरियल ने टीवी पर कुछ खास कमाल नहीं किया लेकिन ओटीटी पर इसका प्रदर्शन बढ़िया रहा. दोनों मीडियम की अलग-अलग ऑडियंस है. इसलिए हमलोग खुश हैं कि अब ये ओटीटी पर आएगा और इसे नया ऑडियंस मिलेगा. लोगों को बालिका वधू का नया कॉन्सेप्ट देखने को मिलेगा. स्टोरीलाइन बेहद देलचस्प और कनेक्ट करने वाला है.’
क्या होगा अलग
शिवांगी जोशी ने आगे कहा कि ‘बालिका वधू’ की ओटीटी पर स्टोरी लाइन टेलीविजन से बिल्कुल अलग होगा. शिवांगी जोशी से जब पूछा गया कि क्या उन्हें नहीं लगता कि लंबे गैप के बाद सीरियल का अगला सीजन आने की वजह से दर्शक डिस्कनेक्ट हो सकते हैं. इस सवाल के जवाब में शिवांगी जोशी ने कहा कि दर्शक आनंदी को अभी भी बहुत प्यार करते हैं. उन्होंने कहा- ‘मुझे नहीं लगता क्योंकि उस कैरेक्टर को बहुत प्यार मिला है और वो प्यार अब भी है. अगर नायरा (ये रिश्ता क्या कहलाता है) को भी 10 साल के ब्रेक के बाद वापस लाया जाए तो भी लोग डिस्कनेक्ट नहीं होंगे. कुछ समय के लिए अगर आपको नहीं दिखाते हैं तो वो सीन होगा लेकिन जब वो कैरेक्टर फिर से देखते हैं तो प्यार देने लगते हैं.’
प्रोड्यूसर ने भी कहा…
पहले इस शो के प्रोड्यूसर संजय वाधवा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में इन अफवाहों को खारिज किया था कि शो नए एक्टर्स की वजह से नहीं चला. उन्होंने कहा था, ‘सीरियल में लीप और स्टोरीलाइन बदलने से चीजें बहुत तेजी से बदलती हैं. ये सच है कि हमने शिवांगी को मेन लीड के तौर पर लाया लेकिन शो की स्क्रिप्ट या एक्टर की परफॉर्मेंस शो ऑफ-एयर होने के लिए जिम्मेदार नहीं है. कई बार शो के फेल होने का कोई कारण नहीं होता. हम उसे लेकर रोते नहीं रह सकते हैं.’
2008 में प्रीमियर हुआ था ‘बालिका वधू’
आपको बता दें कि ‘बालिका वधू’ 2008 में प्रीमियर किया गया था और यह एक लड़की की कहानी थी जिसे बाल विवाह में धकेल दिया जाता है. शो में अविका गौड़ और अविशान मुखर्जी मुख्य किरदार में थे. उनके बड़े होने के बाद प्रत्युषा बनर्जी और सिद्धार्थ शुक्ला ने निभाया था. शो का सेकेंड सीजन पिछले साल से टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Balika vadhu, Tv actresses
19 की उम्र में उठ गया सिर से पिता का साया, पैसा कमाने मीलों चलते थे पैदल, बेहद गरीबी में बीता एक्टर का बचपन
हार्दिक पंड्या ने नहीं मानी चयनकर्ताओं की बात! बिना मैच खेले वापस घर लौटने को मजबूर हुआ स्टार बल्लेबाज
शुभमन गिल ने 15 दिन में पहाड़ पार किया, पहले दोहरा अब टी20 का पहला शतक ठोका, कोहली-सचिन से निकले आगे