श्रद्धा आर्या की हल्दी की तस्वीरें उनकी बेस्ट फ्रेंड ने शेयर की हैं. (फोटो साभार: nehaadhvikmahajan/instagram)
नई दिल्ली: श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Wedding) ने 16 नंवबर की रात नौसेना अधिकारी राहुल शर्मा के साथ 7 फेरे लिए. श्रद्धा की वेडिंग फंक्शन की वीडियोज और तस्वीरें सामने आ गई हैं. इसके साथ ही उनके पति की पहली तस्वीर भी सामने आई है. वहीं, श्रद्धा आर्या की शादी की फंक्शन के फोटोज और वीडियोज लगातार वायरल हो रहे हैं. अपनी हल्दी से लेकर मेंहदी और शादी में वो बेहद खूबसूरत लगी हैं. श्रद्धा आर्या की हल्दी की रश्म की कुछ तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
श्रद्धा आर्या ने अपनी हल्दी में पीले रंग का लहंगा पहना था. साथ ही वो फूलों के गहने में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट नेहा अद्विक महाजन ने उनकी हल्दी के फंक्शन की कुछ तस्वीरें शेयर की. श्रद्धा आर्या अपनी हल्दी में बिल्कुल मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. एक वीडियो में तो वो दोस्तों के डांस करते भी दिख रही हैं.
नेहा महाजन ने श्रद्धा आर्या की और भी तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो हल्दी के पहले इंज्वॉय कर रही हैं. इन तस्वीरों में दिख रहा है कि उन्होंने मेंहदी रचाई हुई है पीले लहंगा और क्रॉप टॉप पहना हुआ है. श्रद्धा आर्या ने परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दिल्ली में शादी की. शशांक व्यास, अंजुम फैख और अन्य टीवी इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्तों ने शादी में शिरकत की. श्रद्धा आर्या की शादी में अंजुम फकीह भी शामिल हुईं.
View this post on Instagram
नेहा महाजन ने हल्दी की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘येलो येलो प्रीटी फेलो, क्यूटेस्ट ब्राइड की तस्वीरें देखने के लिए स्वाइप करें’. इसके बाद श्रद्धा आर्या की नेहा महाजन ने कई तस्वीरें शेयर की है.
श्रद्धा और राहुल (Shraddha Arya Wedding Photos) की स्टेज तस्वीरें भी सामने आई हैं. इसमें श्रद्धा आर्या को लाल रंग के लहंगे-चोली के आउटफिट में देखा जा सकता है. इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी किया हुआ है. उन्होंने मांग-टीका और नथुनी भी पहना हुआ है. वहीं, राहुल को सफेद शेरवानी और लाल पगड़ी (साफा) में देखा जा सकता है. इस दौरान दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए. दोनों की जोड़ी काफी प्यारी लग रही थी.
.
Tags: Shraddha arya, Tv actresses