होम /न्यूज /मनोरंजन /सिद्धार्थ शुक्ला पंचतत्व में विलीन; परिवार, दोस्तों और फैंस ने एक्टर को नम आंखों से दीं आखिरी विदाई

सिद्धार्थ शुक्ला पंचतत्व में विलीन; परिवार, दोस्तों और फैंस ने एक्टर को नम आंखों से दीं आखिरी विदाई

सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन के लिए फैंस श्मशान घाट पर उमड़ पड़े.

सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन के लिए फैंस श्मशान घाट पर उमड़ पड़े.

सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार (Sidharth Shukla’s Funeral) में दिवंगत एक्टर के परिजनों के अलावा, करीबी दोस्त ही मौजू ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    मुंबई. बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के विजेता और बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार (Sidharth Shukla’s Funeral) शुक्रवार को मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर कर दिया गया. घाट पर एक्टर की मां की स्थिति देखकर हर किसी की आंख में आंसू आ गए. केवल 40 साल की उम्र में रीता शुक्ला के बेटे ने दुनिया को अलविदा कह दिया. सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट पर ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज के साथ किया गया. मुंबई पुलिस ने अंतिम संस्कार में भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने की कोशिश की. अंतिम संस्कार के समय बारिश भी हो रही है, लेकिन इसके बाद भी फैंस सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन के लिए श्मशान घाट के बाहर खड़े रहे.

    अंतिम संस्कार में दिवंगत एक्टर के परिजनों के अलावा, करीबी दोस्त ही मौजूद रहे. सिद्धार्थ शुक्ला की मां और बहन भी अंतिम संस्कार में शामिल हुईं. जोरदार बारिश के बीच फैंस अपने चहेते एक्टर के आखिरी दर्शन के लिए उमड़ पड़े. पुलिस लोगों से भीड़ ना लगाने की गुजारिश कर उन्हें श्मशान घाट के बाहर रोके रही.

    सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता शुक्ला और खास दोस्त शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का रो-रोकर बुरा हाल है. मां ने अपने इकलौते बेटे को हमेशा के लिए खो दिया है. अपने घर में सबसे छोटा होने के कारण सिद्धार्थ शुक्ला सबके दुलारे थे. दोनों बहनों ने अपना लाडला भाई खो दिया है. बहने भी अपने इकलौते भाई का हमेशा के लिए चले जाने का गम नहीं सह पा रही हैं. गुरमीत चौधरी, विकास गुप्ता, राहुल महाजन, अर्जुन बिजलानी, वरुण धवन, गौहर खान, मनीष पॉल, शेफाली जरीवाला, आरती सिंह और संभावना सेठ और दिव्यांका त्रिपाठी दहिया के अलावा कई सेलेब्स सिद्धार्थ शुक्ला के दर्शन के लिए श्मशान घाट पर दिखाई दिए.

    टीवी और फिल्मों के चर्चित एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का केवल 40 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया. सिद्धार्थ को हार्ट अटैक आया था. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सिद्धार्थ ने सोने से पहले कुछ दवाइयां ली थीं, लेकिन सुबह वे सोकर नहीं उठे. सिद्धार्थ को मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने सिद्धार्थ को हार्ट अटैक आने की बात कही. कूपर अस्पताल के डॉक्टर निरंजन ने सिद्धार्थ की जांच करने के बाद करीब 10 बजकर 30 मिनट पर उन्हें ‘डेथ बिफोर अराइवल’ घोषित कर दिया.

    सिद्धार्थ शुक्ला अपने माता पिता के इकलौते बेटे थे. उनके दीदी और जीजा उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. कुछ साल पहले सिद्धार्थ के पिता का निधन हो गया, इसके बाद सिद्धार्थ ही उनकी मां के जीने का सहारा थे. सिद्धार्थ का असमय जाना उनकी मां के लिए बहुत बड़ी क्षति है. एक्टर की मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. फैमिली फ्रेंड्स और रिश्तेदार उनका दुख बांटने की कोशिश कर रहे हैं.

    Tags: Siddharth Shukla, Sidharth Shukla, Sidharth Shukla Death

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें