सिद्धार्थ शुक्ला प्रमोशन करने डांस दीवाने 3 पर पहुंचे. (फोटो साभार: sidshukla_officialfc/Instagram)
मुंबई. बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13 ) विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' (Broken But Beautiful 3) बेहद पंसद की जा रही है. इसी बीच हैंडसम एक्टर अपनी सीरीज का प्रमोशन करने ‘डांस दीवाने 3’ (Dance Deewane 3) के सेट पर पहुंचे. सिद्धार्थ की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस डांसिंग रिएलिटी शो की जज बॉलीवुड की सुपर स्टार माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ कोरियोग्राफर तुषार कालिया (Tushar Kalia) और धर्मेश येलांडे (Dharmesh Yelande) भी हैं. शो पर इन तीनों के साथ सिद्धार्थ का डैशिंग अंदाज देखने को मिल रहा है.
सोशल मीडिया पर शेयर इन फोटोज में सिद्धार्थ शुक्ला कंपलीट ब्लैक फॉर्मल ड्रेस में नजर आ रहे हैं. शेयर किए गए फोटो में रेड कलर की साड़ी में माधुरी दीक्षित का चिर परिचित अंदाज दिख रहा है तो तुषार सिल्वर कलर की शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में नजर आ रहे हैं. वहीं धर्मेश गर्म जैकेट पहने दिख रहे हैं. इसके अलावा एक फोटो में सिद्धार्थ हैंडसम लग रहे हैं. इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है 'सिद्धार्थ शुक्ला और ब्लैक = डेडली कॉम्बिनेशन'. डांसिंग शो पर सिद्धार्थ को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dance Deewane, Madhuri dixit, Siddharth Shukla
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात
मुरली विजय के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 4490 रन, फिर भी केवल धोखेबाज दोस्त के रूप में रह गए मशहूर
Kota Doria Sarees: सोने-चांदी के तार और रेशम से सजती हैं कोटा डोरिया साड़ियां, विदेशों में भी है डिमांड