सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल अच्छे दोस्त थे. फोटो साभार- विरल भयानी
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के अचानक निधन से सभी को हैरान कर दिया है. 40 साल की उम्र में इस तरह से दुनिया से उनका अलविदा कहना टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स के साथ फैंस को भी परेशान कर रहे है. सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा. परिवार के सदस्य और दोस्त आज नम आंखों से अपने लाडले को अंतिम विदाई देंगे. सिद्धार्थ ने निधन की खबर के बाद से उनकी मां और दोस्त शहनाज गिल बेसुद हैं. शहनाज के पिता ने अपनी बेटी की हालत के बारे में खुद जानकारी दी. उन्होंने बताया किस तरह वो बिलखते हुए ये कह रही हैं कि ‘पापा अब मैं कैसे जिऊंगी’.
शहनाज गिल के लिए सिद्धार्थ शुक्ला बेहद खास थे. ईटाइम्स के मुताबिक, सिद्धार्थ ने शहनाज के पास ही आखिरी सांस ली और यहीं वजह है कि शहनाज ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी गई हैं.
शहनाज गिल को इस खबर पर नहीं है यकीन
सिद्धार्थ शुक्ला के करीबी सूत्र और लोग जो उनके निधन के खबर के बाद परिवार से मिलने के लिए उनके घर पर गए उन्होंने बताया कि शहनाज गिल सदमे की स्थिति में हैं, वो ये मानने को तैयार ही नहीं है कि अब सिद्धार्थ इस दुनिया में नहीं रहे.
निम्बू पानी और आइसक्रीम से भी नहीं हुआ आराम
सिद्धार्थ को निधन दिल का दौरा पड़ने से हुई. निधन से कुछ घंटे पहले उन्हें बेचैनी की शिकायत हो रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर रात करीब साढ़े नौ बजे घर आए, जिसके बाद उन्हें बेचैनी होने लगी. उस वक्त घर पर उनकी मां और शहनाज दोनों ही थीं. पहले उन्होंने उसे बेहतर महसूस कराने के लिए निम्बू पानी और बाद में आइसक्रीम दी, लेकिन इससे उसे कोई फायदा नहीं हुआ.
1:30 बजे शहनाज की गोद में सोए सिद्धार्थ
सिद्धार्थ को उनकी मां और शहनाज ने आराम करने के लिए कहा. वहीं, दूसरी तरफ सिद्धार्थ बेचैनी के कारण सो नहीं पा रहे थे, इसलिए उन्होंने शहनाज को अपने साथ रहने और बस उसकी पीठ थपथपाने के लिए कहा. लगभग 1:30 बजे, सिद्धार्थ शहनाज की गोद में सो गए और बाद में धीरे-धीरे दूर चले गए. वह भी सो गई और सुबह करीब 7 बजे जब वह उठी, तो उसने देखा कि सिद्धार्थ बिना किसी हलचल के उसी स्थिति में सो रहा है और जब उसने उसे जगाने की कोशिश की तो वह नहीं हिले.
घबराकर शहनाज ने घरवालों को बताया
घबराकर शहनाज ने सिद्धार्थ की मां और बहनों को सूचित किया जो उसी बिल्डिंग में रहती हैं. उन्होंने उसके परिवार के डॉक्टर को फोन किया, डॉक्टर ने उन्हें तुरंत कूपर अस्पताल ले जाने की सलाह दी, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
.
Tags: Shehnaaz Gill, Sidharth Shukla
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा