सिद्धार्थ का निधन हार्ट अटैक से हुआ है. (फोटो- विरल भयानी. )
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. उनका आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन (Sidharth Shukla dies of heart attack) हो गया है. लेकिन ये खबर इतना चौंकाने वाली है कि इस पर भरोसा करना अब भी नामुमकिन सा हो रहा है. सिद्धार्थ का शव अभी मुंबई बीएमसी के कूपर अस्पताल में है. सिद्धार्थ सिर्फ 40 साल के थे. ऐसे में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे इस खबर पर अपना शोक प्रकट कर रहे हैं. बिग बॉस के 10 के विजेता मनवीर गुज्जर से लेकर मनीष पॉल और रेनुका शाहणे तक, कई सितारे इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ज्यादातर लोगों के लिए सिद्धार्थ की मौत की खबर किसी शौक से कम नहीं है. ज्यादातर लोगों के लिए सिद्धार्थ की मौत की खबर किसी शौक से कम नहीं है. रवीना टंडन ने लिखा, ‘हे भगवान, मैं इस खबर पर भरोसा ही नहीं कर पा रही हूं, अब भी उम्मीद कर रही हूं कि ये खबर गलत हो. उनके जाने की ये उम्र नहीं थी.’
मनवीर गुज्जर ने लिखा, ‘विश्वास करना मुश्किल है.. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’ वहीं मुनमुन दत्ता ने लिखा, ‘शॉक्ड हूं और सदमे में हूं. मेरे पास शब्द नहीं हैं.’ वहीं निर्देशक हंसल मेहता ने लिखा, ‘हार्ट अटैक की उम्र ही नहीं, जाने की उम्र नहीं. ये बहुत ही दुखद और परेशान करने वाला है. उम्मीद करता हूं कि इस दुख के समय को कुछ लोग तमाशा न बना लें.’
सिद्धार्थ शुक्ला टीवी शो बालिका वधु से सुपरहिट हुए थे. इसके अलावा वह कई सीरियल्स में नजर आए. सिद्धार्थ बिग बॉस 13 के विजेता रह चुके हैं. हाल ही में वह वेब शो ‘ब्रॉकन बट ब्यूटीफुल 3’ में नजर आए थे. सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को हुआ था. उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन किया था. और बाद में आरबीआई में सिविल इंजीनियर नौकरी भी की थी. साल 2005 में उन्होंने ‘वर्ल्ड बेस्ट’ मॉडल कंपीटिशन में हिस्सा लिया था. ये कंपीटिशन तुर्की में हुआ था. वह पहले भारतीय और एसियन थे जिन्होंने ये टाइटल जीता था. इस कंपीटिशन में लेटिन अमेरिका और यूरोप से लोग आए थे.
.
Tags: Raveena Tandon, Sidharth Shukla
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा