सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को दुनिया से अलविदा कहे 4 महीने से ज्यादा का वक्त गुजर गया है, लेकिन उनकी यादें उनके फैंस और परिवार के दिलों में आज भी कायम हैं. सिद्धार्थ का जिक्र जब-जब होता है, उनके फैंस की आंखें नम हो जाती हैं. सिद्धार्थ के निधन के बाद उनके परिवार ने हाल ही में एक बयान जारी (Sidharth Shukla family releases statement) किया है, जिसमें उन्होंने एक खास अपील की है. सिद्धार्थ के परिवार के इस बयान को सिद्धार्थ की सबसे खास दोस्त शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने भी शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
परिवार ने जारी किया बयान
दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार की तरफ से जो बयान किया गया है उसमें कहा गया कि अगर कोई किसी भी प्रोजेक्ट में सिद्धार्थ शुक्ला के नाम का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए वह पहले उनसे संपर्क करें. बयान में लिखा है, ‘सिद्धार्थ के सभी शुभचिंतकों के लिए. हम इस परिवार के रूप में अनुरोध करना चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि हर कोई इसका सम्मान करेगा. सिद्धार्थ अब आगे बढ़ गया है और अब वह अपने निर्णय खुद नहीं ले सकता है, लेकिन वह अभी भी हमारे जीवन और यादों का एक अभिन्न अंग है और हम उस की इच्छाओं की रक्षा कर रहे हैं.’
सिद्धार्थ के नाम के इस्तेमाल के लिए लेनी होगी परिवार से अनुमति
‘हम सभी से अनुरोध करते हैं कि जो भी किसी परियोजना में सिद्धार्थ के नाम या उसके चेहरे का इस्तेमाल करना चाहते हैं, कृपया इसके लिए हमसे संपर्क करें. हम सिद्धार्थ की पसंद जानते थे. हमें पता था वह क्या चाहता है और उसके लिए हमारे फैसले इन सब को ध्यान में रखते हुए ही होंगे. अगर ऐसी कोई परियोजना थी, जिनसे वह खुश नहीं था तो हमें यकीन है कि वह उसे जारी नहीं करता.’
सिद्धार्थ की इच्छाओं का रखें ध्यान
बयान में आगे कहा गया है, ‘जब सिद्धार्थ हमारे साथ था तो जो कुछ भी जारी नहीं हुआ, उसमें उसकी सहमति नहीं रही होगी. ऐसे में उनकी इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्यार से, सम्मान के साथ, प्यारी यादों के साथ याद करते हैं, जिन्हें वहां हमारे लिए छोड़ गए हैं.’
शहनाज गिल ने शेयर किया पोस्ट
सिद्धार्थ के परिवार द्वारा जारी किए गए इस बयान को शहनाज गिल ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस बयान को शेयर करते हुए शहनाज ने इसके साथ कोई भी कैप्शन नहीं लिखा, उन्होंने इसे अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Shehnaaz Gill, Sidharth Shukla