अंकिता-विक्की शो 'स्मार्ट जोड़ी' के हर एक एपिसोड के लिए अच्छी-खासी फीस चार्ज कर रहे हैं. (Instagram/lokhandeankita)
शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ (Smart Jodi) के मंच पर टीवी और फिल्म जगत के सेलेब्स अपने पार्टनर के साथ नजर आएंगे. यह शो आज 26 फरवरी से स्टार प्लस पर दिखाया जाएगा. फैंस अपनी फेवरेट जोड़ी को शो में देखने के लिए बेताब हैं. हालांकि, दर्शक यह भी जानना चाहते हैं कि शो में शामिल हो रही जोड़ियों में से किस जोड़ी ने मेकर्स से सबसे ज्यादा फीस चार्ज की है.
शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने भी हिस्सा लिया है. अब तक यह माना जा रहा था कि इस कपल ने शो में आने के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज की थी. हालांकि, बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भाग्यश्री और हिमालय दासानी ने शो से जुड़ने के लिए सबसे ज्यादा फीस ली है.
काफी एंटरटेनिंग हैं भाग्यश्री के पति हिमालय दसानी
आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि भाग्यश्री-हिमालय हर एक एपिसोड के लिए 10 लाख रुपये फीस के तौर पर चार्ज कर रहे हैं. भाग्यश्री ने बहुत पहले फिल्मों से दूरी बना ली थी, पर वे आज भी लोगों के दिलों में बसती हैं. भाग्यश्री के पति ने अपनी मजेदार शख्सियत से शो मेकर्स के साथ-साथ दर्शकों को चौंका दिया है. शो के प्रोमो वीडियो से यह जाहिर भी हो रहा है.
View this post on Instagram
शो के दूसरे सबसे महंगे कपल हैं- अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
शो की टीम को हिमालय का व्यक्तित्व काफी अच्छा लग रहा है. उनकी प्रेजेंस से माहौल काफी कूल रहता है. ऐसी चर्चा है कि वे अपनी बातों और हरकतों से लोगों को हंसाते-गुदगुदाते रहते हैं. शो के दूसरे सबसे महंगे कपल की बात करें तो वह अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हैं.
View this post on Instagram
शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में कई कपल्स आएंगे नजर
अंकिता-विक्की हर एपिसोड के लिए 7 लाख रुपये फीस के तौर पर चार्ज कर रहे हैं. वे कपल के तौर पर पहली बार किसी टीवी शो में नजर आएंगे. इनके अलावा, शो में मोनालिसा और विक्रांत सिंह, अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा समेत कई जोड़ियां हिस्सा ले रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ankita Lokhande, Bhagyashree, Bollywood couple
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!