होम /न्यूज /मनोरंजन /श्रद्धा-आफताब के 'क्राइम पेट्रोल' एपिसोड पर कटा बवाल; सोनी टीवी ने जोड़े हाथ, जानें पूरा मामला

श्रद्धा-आफताब के 'क्राइम पेट्रोल' एपिसोड पर कटा बवाल; सोनी टीवी ने जोड़े हाथ, जानें पूरा मामला

श्रद्धा-आफताब पर बने एपिसोड पर हंगामे के बाद सोनी टीवी ने मांगी माफी.

श्रद्धा-आफताब पर बने एपिसोड पर हंगामे के बाद सोनी टीवी ने मांगी माफी.

Sonty TV Boycott Trend: श्रद्धा वाल्कर (Shraddha Walker) और आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) का केस साल 2022 में सबसे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सोनी टीवी के 'क्राइम पेट्रोल' शो पर हो रहा हंगामा.
श्रद्धा वाल्कर और आफताब पूनावाला वाले के केस पर बना एपिसोड.

मुंबई. बीते साल के सबसे बड़े क्राइम की बात की जाए तो सबसे पहले श्रद्धा वाल्कर (Shraddha Walker)  का मर्डर केस सामने आता है. बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) ने जिस तरह से श्रद्धा को मौत के घाट उतारकर बॉडी के टुकड़े किए थे, उसने सबको दहला दिया था. मनोरंजन की दुनिया में अक्सर इस तरह के मामलों को पर्दे पर दिखाया जाता है. ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें टीवी शो ‘क्राइम पेट्रोल’ (Crime Patrol) के एक एपिसोड में श्रद्धा आफताब के केस को दिखाया था. इसके कंटेंट को लेकर काफी हंगामा बरपा,​ जिसके बाद सोनी टीवी (Sony TV) को अपने कदम पीछे खींचने पड़े. सोनी टीवी ने ट्विटर पर इसे लेकर माफीनामा जारी किया है.

सोनी की ओर से माफीनामे में क्या कहा गया, ये बताने से पहले आपको यह मामला बता देते हैं. दरअसल, ‘क्राइम पेट्रोल’ का हाल ही एक एपिसोड जारी हुआ था जिसका नाम ‘अहमदाबाद-पुणे मर्डर’ था. इस एपिसोड में श्रद्धा को एना फर्नांडीस के रूप में दिखाया गया था, वहीं आफताब को हिंदू लड़के मिहिर के रूप में प्रजेंट किया गया था. एपिसोड में दिखाया गया था कि मिहिर और एना मंदिर में शादी करते हैं.

Shraddha Walker, Aftab Poonawalla, delhi police, crime patrol, sony tv, boycott sony tv, tv news, crime news, श्रद्धा वाल्कर, आफताब पूनावाला, दिल्ली पुलिस, क्राइम पेट्रोल, सोनी टीवी, बायकॉट सोनी टीवी

(PC: twitter@jaiswal665959)

यूं बरपा हंगामा
जैसे ही यह एपिसोड सामने आया यह विवादों में घिर गया. इस एपिसोड की कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. इसके बाद इस मामले ने राजनीतिक रंग लिया और हिंदू-ईसाई पर विवाद गहराने लगा. एपिसोड में फैक्ट्स को तोड़-मोड़ कर दिखाया गया और यह लोगों को पसंद नहीं आया. यही कारण है कि ट्विटर पर ‘बायकॉट सोनी टीवी’ ट्रेंड करने लगा.

Shraddha Walker, Aftab Poonawalla, delhi police, crime patrol, sony tv, boycott sony tv, tv news, crime news, श्रद्धा वाल्कर, आफताब पूनावाला, दिल्ली पुलिस, क्राइम पेट्रोल, सोनी टीवी, बायकॉट सोनी टीवी

(PC: twitter@SonyTV)

सोनी टीवी ने दी सफाई
श्रद्धा आफताब के इस केस पर जब हंगामा हद से बढ़ने लगा तो सोनी टीवी को खुद सामने आना पड़ा. सोनी ने ट्विटर पर एक लम्बा चौड़ा पोस्ट कर इसे लेकर माफी मांगी. साथ ही सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म से इस एपिसोड को डिलीट कर दिया गया. सोनी की ओर से जारी माफीनामे में कहा गया, ‘यह एपिसोड 2011 में हुए एक हत्याकांड से प्रेरित था. हाल ही हुए किसी मामले से इसका कोई संबंध नहीं है. हम दर्शकों की भावनाओं का सम्मान करते हैं और यदि दर्शकों की भावनाएं आहत हुई हैं तो हम क्षमाप्रार्थी हैं. इस एपिसोड को हटा दिया गया है.’

Tags: Entertainment news., Sony TV

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें