सुलगना पाणिग्रही कोरोना पॉजिटिव (Sulagna Panigrahi Covid 19 Positive) हो गई हैं. वह इन दिनों हिस्टॉरिकल ड्रामा विद्रोही में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं. कोरोना पॉजिटिव होने के तुरंत बाद वह आइसोलेशन में चल गई हैं और उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है. सुलगना शो की दूसरी एक्ट्रेस हैं, जो करोना से संक्रमित हुई हैं. इससे पहले, पिछले हफ्ते एक्टर शरद मल्होत्रा की कोरोना पॉजिटिव आई थी. अब सुलगना के कोरोना पॉजिटिव होने पर शो के प्रोड्यूसर सुब्रत सिन्हा और बोद्धिसत्व ने एक बयान जारी किया है.
सुब्रत सिन्हा और बोद्धिसत्व ने बयान में कहा,” एक्ट्रेस सुलगना पाणिग्रही (Sulagna Panigrahi TV Show) टीवी शो ‘विद्रोही’ का एक अभिन्न हिस्सा हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जैसे ही उन्हें लक्षणों का पता चला, उन्हें मेडिकल हेल्प दे दी गई थी और उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. इसके तुरंत बाद पूरी कास्ट और क्रू को आइसोलेट कर दिया गया और उनका टेस्ट भी किया गया.”
सुब्रत सिन्हा ने आगे कहा,”बीएमसी को भी इसकी जानकारी दे दी गई है और कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक सेटों को सैनिटाइज और क्लीन किया जाएगा. अभी, सुलगना समेत अन्य कलकार मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं और घर में क्वारंटीन हैं. हम पूरी टीम के लगातार संपर्क में हैं क्योंकि उनका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है. हम सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं.”
कोविड-19 देश में तेजी से फैल रहा है और इसने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी बहुत बुरी तरह प्रभावित किया है. टीवी के कई बड़े कलाकार और पॉपुलर हस्तियां कोरोना वायरस (Coron Positive TV Celebs) से संक्रमित हुई हैं. पिछले कुछ दिनों में वरुण सूद, काम्या पंजाबी, शिखा सिंह, एलिस चौधरी, सिमरन बुधरूप, सुमोना चक्रवर्ती समेत कई कलाकार और उनकी फैमिली कोरोना पॉजिटिव आई है.
वरुण सूद (Varun Sood Health Update) मानसिक रूप से वायरस से निपटने में कठिन समय बिता रहे हैं, वहीं शिखा सिंह को आइसोलेशन में अपनी बच्ची से दूर रहना मुश्किल हो रहा है. सिंगर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani Father Death)भी कोरोना से संक्रमित हुए और उसके अगले ही दिन उन्होंने अपने पिता को खो दिया. संक्रमण की वजह से दुख की इस घड़ी में वह अपनी मां के साथ वक्त नहीं बिता सकते .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, Tv actresses