होम /न्यूज /मनोरंजन /सुमोना चक्रवर्ती की कपिल शर्मा शो में वापसी, अर्चना सिंह ने उनके कैरेक्टर के बारे में किया खुलासा

सुमोना चक्रवर्ती की कपिल शर्मा शो में वापसी, अर्चना सिंह ने उनके कैरेक्टर के बारे में किया खुलासा

सुमोना चक्रवर्ती ने सेट से इमेज शेयर कर शो में वापसी की बात कही है.(Photo: @sumonachakravarti/Instagram)

सुमोना चक्रवर्ती ने सेट से इमेज शेयर कर शो में वापसी की बात कही है.(Photo: @sumonachakravarti/Instagram)

सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया की कास्ट से जुड़े एक एपिसोड की शूटिंग की है. उन्होंने ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. टीवी एक्ट्रेस और कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में अपनी वापसी को लेकर लगाए जा कयासों को बेमतलब कर दिया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शो में शामिल होने की जानकारी शेयर की है. सुमोना ने ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ की कास्ट के साथ एक एपिसोड की शूटिंग की है. उन्होंने सेट से शूटिंग की एक इमेज शेयर की है, जिसमें उन्होंने कन्फर्म किया है कि वे ‘द कपिल शर्मा शो’ के आने वाले सीजन में दिखाई देंगी.

    शो के नए सीजन में शामिल होने वाली एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि, सुमोना कास्ट का हिस्सा हैं और शो में उनके कैरेक्टर में एक बड़ा ट्विस्ट दिखाई देगा. उन्होंने आज तक को बताया कि, ‘यदि आपको ऐसा लगता है कि सुमोना चक्रवर्ती शो में शामिल नहीं हैं तो जल्द ही आपको सरप्राइज मिलने जा रहा है. शो के इस सीजन में भी सुमोना दिखाई देंगी, लेकिन उनका अवतार पहले से बहत अलग होगा, लेकिन नए अवतार में भी वही प्यारी सुमोना दिखाई देंगी.

    द कपिल शर्मा शो जल्द ही सोनी टीवी पर प्रसारित होने जा रहा है. शो को इसी साल फरवरी में ऑफ-एयर कर दिया गया था. होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ की टीम के साथ तस्वीरें शेयर की थीं, इन तस्वीरों में अजय देवगन, शरद केलकर, नोरा फतेही और एमी विर्क दिखाई दे रहे हैं. कपिल ने इन तस्वीरों के लिए कैप्शन लिखा था- ‘भुज की टीम के साथ एक अच्छा दिन बिताया.’

    पहली इमेज में कपिल, अजय के साथ दिख रहे हैं. दूसरी इमेज में मंच पर ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ की टीम ने कपिल शर्मा के साथ पोज दिया है. अजय देवगन ने भी कपिल की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से शेयर किया था. अजय ने साथ में लिखा था- ‘आपके साथ बहुत अच्छा दिन बिताया. मुझे याद नहीं है कि इतना अधिक मैं कब हंसा था. भाई, आपको और आपकी टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं. आप शो के नए सीजन में भी धमाल मचाने जा रहे हैं. हम उत्सुकता के साथ आगे देख रहे हैं.’

    Tags: Ajay devgan, Ajay Devgn, Kapil sharma, Sumona Chakravarti, The Kapil Sharma Show

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें