कपिल शर्मा के शो में 'मशहूर गुलाटी' का किरदार निभाकर दर्शकों के दिल में बस चुके सुनील ग्रोवर फिलहाल पर्दे से दूर हैं. वह टीवी पर तो नजर नहीं आ रहे. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के बीच काफी एक्टिव हैं.
अभी 27 नवंबर को उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह रेलवे स्टेशन पर अपने बेटे के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर शेयर करते हुए सुनील ने बताया कि उन्हें और उनके बेटे को ट्रेन से सफर करना बहुत पसंद है.
इस तस्वीर में सुनील ने अपना चेहरा छिपाया हुआ है. उन्होंने ऐसा शायद इसलिए किया है ताकि वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट में खुद को फैन्स की भीड़ से बचा सकें.
बता दें कि फ्लाइट में कपिल के साथ हुई कहा सुनी के बाद सुनील ने दि कपिल शर्मा शो छोड़ दिया. इसके बाद से वह स्टेज शो कर रहे हैं. वहीं कपिल ने भी कुछ दिन बिना टीम के ही अपना शो चलाने की कोशिश की लेकिन गिरती टीआरपी के बाद उन्होंने उसे बंद कर दिया. फिलहाल कपिल अपनी फिल्म फिरंगी पर ध्यान दे रहे हैं. उनकी फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 28, 2017, 09:11 IST