सुपर डांसर चैप्टर 3 का लेटेस्ट एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. इस बार शो पर मेहमान बनकर पहुंचे थे जैकी श्रॉफ. शो पर उन्होंने जजेज़ शिल्पा शेट्टी, अनुराग बासु और गीता कपूर के साथ जमकर मस्ती की. वहीं कंटेस्टेंट को भी खूब हंसाया. उनके 'भिडू' वाले अंदाज के इस शो पर सभी कायल हो गए. इन सबके बीच इस शो पर
जैकी श्रॉफ ने अपने बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया.
सुपर डांसर चैप्टर 3 के सेट पर पहुंचे जैकी श्रॉफ ने अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाकर सेट पर सबको हैरान कर दिया ये तो हम सभी जानते हैं की जैकी श्रॉफ न सिर्फ शानदार अभिनय बल्कि अपनी यूनीक पर्सनालिटी के लिए भी जाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की पर्दे पर बिंदास नज़र आने वाले भिड़ू अपने खाली समय में कुकिंग करना बेहद पसंद करते हैं? जैकी को बचपन से ही कुकिंग का काफी शौक है और वो अपने खाने की चॉइस को लेकर काफी सतर्क और फूडी भी हैं.
शो पर अनुराग बासु ने जैकी की एक और पसंदीदा चीज़ का खुलासा किया, अनुराग ने बताया की जग्गू दादा बैंगन के भरते के भी बड़े शौक़ीन हैं और ये उनकी सबसे फेवरेट पकवानो में से एक है. ये बात तो हम सभी जानते है की अनुराग बासु भी काफी फूडी है तो मौके का फ़ायदा उठाते हुए शो में पहुंचे जैकी से अनुराग ने बैंगन का भरता बनाने की गुज़ारिश की और साथ ही पूरा अरेंजमेंट भी कर दिया.
जैकी ने इसी बात पर ऑडियंस के साथ अपनी सीक्रेट रेसिपी का राज़ खोल दिया. यही नहीं जैकी ने अपनी निजी ज़िंन्दगी से एक और राज़ का खुलासा करते हुए कहा की वो ताज होटल में एक शेफ बनना चाहते थे और एक्टिंग उनकी सेकंड चॉइस थी. शो के तीनों जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर, अनुराग बासु जैकी की सीक्रेट रेसिपी जानकर और उनकी स्पेशल कुकिंग स्किल्स देखकर हैरान रह गए.
ये भी पढ़ें-
शाहिद कपूर के बेटे 'जैन' की पहली तस्वीर, देखकर आपका दिन बन जाएगा
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment, Jackie Shroff, Shilpa shetty, Television
FIRST PUBLISHED : March 09, 2019, 21:20 IST