बालिका वधू की कल्याणी नहीं रहीं !.(फोटो साभार: #surekhasikri/Instagram)
मुंबई. थियेटर, सिनेमा और छोटे पर्दे हर जगह अपनी शानदार अदाकारी दिखाने वाली दिग्गज कलाकार सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) नहीं रहीं. उनके निधन की खबर आते ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शोकाकुल हो गई. सन 1978 में पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ (Kissa Kursi Ka) से डेब्यू किया था. इसके बाद कई हिंदी फिल्मों और मलयालम फिल्मों में सपोर्टिंग कलाकार की भूमिका निभाई. इसके अलावा कई डेली सोप में अपने अभिनय का ऐसा डंका बजवाया कि सुरेखा सीकरी लोगों के जेहन में बस गईं थीं. टीवी शो ‘बालिका वधू’ की दबंग दादी के रुप में बेहद पसंद की गई थीं. सुरेखा को तीन बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्टिंग के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
सुरेखा सीकरी ने चाहे कितने भी फिल्मों में काम किया हो लेकिन उन्हें घर-घर पहचान मिली लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले शो ‘बालिका वधू’ के किरदार कल्याणी से. सीरियल ‘बालिका वधू’ की दादी सा यानी कल्याणी देवी ने अपने रुतबे से ऐसा खौफ और प्यार का मिलाजुला रुप दिखाया कि हर कोई सुरेखा का मुरीद हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Balika vadhu, Bollywood actress, Tv actresses