तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी ने बताया कि दयाबेन कब वापसी आ रही हैं. (फोटो साभारः Twitter)
मुंबई. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah) लगभग 15 सालों से सफलतापूर्वक चल रहा है. इन सालों में दिशा वकानी, भव्य गांधी, शैलेष लोढ़ा और नेहा मेहता समेत कई कलाकारों ने भी शो छोड़ दिया है. हाल ही में टप्पू की भूमिका निभाने वाले राज अनादकट (Raj Anadkat) ने भी शो छोड़ दिया. उनकी जगह नीतीश भलूनी ने ली है. मेकर्स ने छोड़कर जाने वाले कलाकारों की जगह नए कलाकर लेकर आ चुके हैं. लेकिन वह अभी तक दिशा वकानी का रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढ़ पाए हैं. दिशा शो में दयाबेन का किरदार निभा रही थीं. उन्होंने साल 2017 में शो को छोड़ दिया था.
इन सबके बारे में शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) ने न्यूज18 शोशा के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि शो छोड़ने वाले अभिनेता मेकर्स के लिए चिंता का विषय बन गए हैं. असित ने कहा कि यह सच में एक ‘बहुत बड़ी चुनौती’ है. उन्होंने उल्लेख किया कि भले ही वह अभिनेताओं को पीछे रहने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन अगर वे आगे बढ़ने का फैसला करते हैं तो वह कुछ नहीं कर सकते.
असित कुमार मोदी ने शो छोड़कर जाने वाले कलाकारों पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया, जिन्होंने उनके शो को बीच में ही छोड़ दिया और कहा कि लोग अक्सर तब छोड़ देते हैं जब वे ‘कड़ी मेहनत करके थक जाते हैं’. वही, दिशा वकानी (Disha Vakani) के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह दयाबेन की वापसी के बारे में सवालों का जवाब देते-देते थक गए हैं.
असित कुमार मोदी ने कहा कि लेकि उन्हें फैंस के सवालों का जवाब देना होगा क्योंकि वह शो के प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने दिशा वकानी को अपनी ‘बहन’ भी कहा और कहा कि अगर वह वापस आने का फैसला करती हैं तो उन्हें सबसे ज्यादा खुशी होगी. उन्होंने कहा कि उन्हें दिशा वकानी को रिप्लेस करने का डर नहीं है. वह इस किरदार के लिए परफेक्शन ढूंढ रहे हैं.
असित कुमार मोदी ने कहा, “दिशा वकानी की कोई जगह नहीं ले सकता है. उनकी परफॉर्मेंस बेहतरीन थी. हम उनके जैसी एक्ट्रेस ढूंढ रहे हैं, जो लोगों को अपने अंदाज से प्रभावित कर सके. हो सकता है कि इसमें वक्त लगे. लेकिन दया बेन जल्द ही सबके सामने होगी. दिशा मेरी बहन जैसी हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं. उनके दो बच्चे हैं. मैं काम के लिए फोर्स नहीं कर सकता.”
.
Tags: Disha Vakani, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Rambha ने सलमान, अक्षय कुमार और गोविंदा संग किया काम, फिर कैसे बर्बाद हुआ करियर? 2010 में छोड़ा देश, अब यहां..
कोचिंग की फीस भरने के लिए बेचनी पड़ी जमीन, छोटे गांव का लड़का काफी संघर्षों के बाद बना IPS
घर के बुजुर्गों के लिए हायर करना चाहते हैं नर्स, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से सेलेक्ट कर सकेंगे बेस्ट केयर टेकर