शैलेश लोढ़ा कभी तारक मेहता के किरदार में करत थे फैंस को एंटरटेन (फोटो साभार: Instagram@malavrajda)
मुंबई: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो है. बीते कुछ समय से इस शो में काफी बदलाव हुए हैं. टीवी पर ये पॉपुलर कॉमेडी शो सालों से दर्शकों का दिल जीत रहा है. लेकिन कुछ समय से शो के कई किरदार शो से गायब होते जा रहे हैं. कई ऐसे किरदारों ने इस शो को अलविदा कह दिया है जो फैंस के फेवरेट रहे हैं. हालांकि उनका इस तरह जाना फैंस के लिए भी एक बड़ा झटका था. इन्हीं में से एक हैं शैलेश लोढ़ा, जिन्होंने इस कॉमेडी शो में तारक मेहता की भूमिका निभाई थी.
इस शो को छोड़ने के बाद शैलेश और शो के मेकर के बीच अनबन की बात भी सामने आई थी. कहा जा रहा था कि दोनों के बीच रिश्ता ठीक नहीं है. उस दौरान शैलेश के कुछ तीखे तंज भी देखने और सुनने को मिल थे,जिनसे लगता था कि, उन्होंने गलत नोट पर TMKOC को छोड़ा है. उस दौरान वह अपनी शायरी का इस्तेमाल करके अक्सर असित मोदी पर निशाना साधते नजर आए थे. अब शैलेश उसी शो के डायरेक्टर के साथ फोटो में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
डायरेक्टर ने शेयर की शैलेश लोढ़ा के साथ फोटो
कुछ समय पहले ही शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के डायरेक्टर मालव राजदा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. शेयर की गई फोटो में वह पुराने तारफ मेहता शैलेश लोढ़ा और अपने दोस्तों, जतिन बजाज, और क्रुणाल खखखर, जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कार्यकारी निर्माता और क्रिएटिव सुपरवाइजर हैं, के साथ नजर आ रहे हैं. सभी कैमरे में काफी मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए डायरेक्टर ने लिखा, ‘मेहता साहब को छोड़कर बाकी सबका पैकअप’ उन्होंने लिखा कि शैलेश लोढ़ा को सबसे ज्यादा परेशान किया है इसके साथ उन्होंने कुछ हंसने वाले इमोजिस भी शेयर किए.
डायरेक्टर से शैलेश लोढ़ा के लिए फैंस कर रहे अपील
डायरेक्टर द्वारा शेयर की गई इस फोटो पर फैंस रिएक्टर कर रहे हैं. तारक मेहता और मालव राजदा को तस्वीर में एक साथ देखकर फैंस अपने इमोशन्स रोक नहीं पा रहे हैं. उन्होंने निर्देशक से उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में फिर से वापस लाने का अपील भी की है. फैंस डायरेक्टर से कह रहे हैं कि वह तारक के रोल में दोबारा शैलेश को देखना चाहते हैं.
बता दें कि शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता के शो को जब अलविदा कहा था तो फैंस इस बात को पचा नहीं पा रहे थे. हर कोई जानना चाहता था कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. उन्हें इस शो से फेम, पैसा, बड़ी पहचान सब कुछ मिला. खबरें आ रही थीं कि शो छोड़ने के बाद डायरेक्टर असित मोदी से इनडायरेक्टली उनकी अनबन भी हुई. शो में वापसी लाने के लिए भी काफी कोशिशें की गई लेकिन शैलेश राजी नहीं हुए थे. लेकिन शैलेश ने कभी इसकी वजह का खुलासा नहीं किया. ऐसे में फैंस शैलेश को तारक मेहता के डायरेक्टर के साथ फोटो में देखकर तरह तरह के कयास लगा रहे हैं कि शायद ये उनके शो में दोबारा वापसी करने का संकेत हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Budget 2023 Memes- 'बैठे क्या हो नाचो...' बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, देखें लोगों का रिएक्शन...
पाकिस्तानी क्रिकेटर जेल में काट रहा था सजा, अपनी ही वकील को दे बैठा दिल, बहुत फिल्मी है कहानी
कास्टिंग काउच, कंप्रोमाइज, सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं, इस टीवी एक्टर ने भी झेला समझौते का दर्द! खुद बताई आपबीती