‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) के सभी कलाकार दर्शकों को बहुत पसंद आते हैं, लेकिन सबसे अधिक चर्चा इस फेमस कॉमेडी शो की एक्ट्रेस रहीं दिशा वकानी (Disha Vakani) उर्फ दयाबेन की होती है. दया भाभी के बोलने का अनोखा अंदाज आज तक कोई दूसरी एक्ट्रेस कॉपी नहीं कर पाई. फैंस को अपने मजेदार अंदाज में गुदगुदाने वाली दिशा के फैंस उन्हें काफी मिस करते हैं. दिशा की फैन फॉलोइंग का ही नतीजा है कि लंबे समय से शो से दूर रहने के बावजूद खबरों में बनी रहती हैं. अब दिशा के बारे में एक और खुलासा हुआ है.
दिशा वकानी उर्फ दयाबेन के एक फैन पेज ने उनकी थ्रोबैक फोटो शेयर की है. ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. दिशा सिर्फ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा नहीं रही हैं बल्कि कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है. दिशा बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन के साथ एक फिल्म में काम कर चुकी हैं. इस सुपरहिट फिल्म में दिशा और ऐश्वर्या के सीन का एक फोटो फैन पेज ने शेयर किया है. बता दें कि आशुतोष गोवारिकर ने सन 2008 में एक शानदार फिल्म बनाई थी, जिसका नाम था ‘जोधा अकबर’.
इस फिल्म में ऐश्वर्या राय जोधा के किरदार में थीं, तो ऋतिक रोशन अकबर के रोल में थे. ‘जोधा-अकबर’ में दिशा वकानी ने ऐश्वर्या की सहेली का रोल प्ले किया था. इस फिल्म के एक सीन की तस्वीर सामने आई है. एक्ट्रेस की इस फोटो को देख पहचान पाना मुश्किल नहीं है कि ऐश्वर्या के साथ दिशा नजर आ रही हैं. इस फैन पेज पर दिशा के फैंस फिर से उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा बनने की गुजारिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए-Atrangi Re: अक्षय-सारा के एज गैप पर उठा सवाल, तो डायरेक्टर ने समझाया ‘अतरंगी’ का मतलब’
बता दें कि दिशा वकानी ‘जोधा अकबर’ के अलावा फिल्म ‘देवदास’ का भी हिस्सा थीं. इस फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय संग भी सहेली के किरदार में नजर आई थीं. इसके अलावा ‘लव स्टोरी 2050’ में प्रियंका चोपड़ा और हरमन बवेजा संग नजर आ चुकी हैं. यही नहीं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की ‘मंगल पांडे’ में भी काम कर चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aishwarya rai, Disha Vakani, Hrithik Roshan, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah