Taarak Mehta...की 'पुरानी सोनू' ने शेयर की अपनी पुरानी Photo, फैन बोले- 'क्या से क्या हो गया...'

(photo credit: instagram/@jheelmehta)
झील मेहता (Jheel Mehta) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी दो फोटो शेयर की थीं. जिसमें वह आगरा की मशहूर इमारत ताज महल (Taj Mahal) के सामने बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं. झील मेहता की इन फोटोज में से एक उनके बचपन की है और दूसरी हाल ही के दिनों की.
- News18Hindi
- Last Updated: January 22, 2021, 2:34 PM IST
मुंबईः टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सालों से लोगों को हंसाने और मनोरंजन करने का काम कर रहा है, जिसके चलते इस शो की दर्शकों के दिलों में अलग ही जगह है. इस शो की टीवी जगत पर राज करते 12 साल का समय हो रहा है और दर्शकों में अभी भी इसका क्रेज कम नहीं हुआ है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीआरपी लिस्ट में भी हमेशा आगे रहता है. ना सिर्फ यह शो बल्कि शो से जुड़े कलाकार भी फैंस के बीच खूब पसंद किये जाते हैं. ऐसे में शो की पुरानी सोनू यानी झील मेहता (Jheel Mehta) की एक पुरानी फोटो खूब वायरल हो रही है.
झील मेहता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी दो फोटो शेयर की थीं. जिसमें वह आगरा की मशहूर इमारत ताज महल के सामने बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं. झील मेहता की इन फोटोज में से एक उनके बचपन की है और दूसरी हाल ही के दिनों की. फोटो शेयर करते हुए झील मेहता ने कैप्शन में लिखा है- 'पहले और अभी.' उनकी यह फोटोज उनके फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही है. एक्ट्रेस के फैन उनकी फोटो पर कमेंट करके प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

झील मेहता की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा - 'क्या से क्या हो गया.' वहीं एक अन्य ने कहा- 'जैसे-जैसे आप बड़ी हो रही हैं और भी खूबसूरत होती जा रही हैं.' मालूम हो कि झील मेहता शो में एक समय सोनू का किरदार निभा रही थीं. ऐसे में झील हमेशा ही सोशल मीडिया के जरिए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के दिनों को और अपने पुराने दोस्तों को भी याद करती रहती हैं. हाल ही में झील ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह पूरी टप्पू सेना के साथ नजर आ रही हैं.
झील मेहता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी दो फोटो शेयर की थीं. जिसमें वह आगरा की मशहूर इमारत ताज महल के सामने बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं. झील मेहता की इन फोटोज में से एक उनके बचपन की है और दूसरी हाल ही के दिनों की. फोटो शेयर करते हुए झील मेहता ने कैप्शन में लिखा है- 'पहले और अभी.' उनकी यह फोटोज उनके फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही है. एक्ट्रेस के फैन उनकी फोटो पर कमेंट करके प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

(photo credit: instagram/@jheelmehta)
झील मेहता की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा - 'क्या से क्या हो गया.' वहीं एक अन्य ने कहा- 'जैसे-जैसे आप बड़ी हो रही हैं और भी खूबसूरत होती जा रही हैं.' मालूम हो कि झील मेहता शो में एक समय सोनू का किरदार निभा रही थीं. ऐसे में झील हमेशा ही सोशल मीडिया के जरिए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के दिनों को और अपने पुराने दोस्तों को भी याद करती रहती हैं. हाल ही में झील ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह पूरी टप्पू सेना के साथ नजर आ रही हैं.