होम /न्यूज /मनोरंजन /Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: म्यूजिक वीडियो डेब्यू के लिए तैयार हैं 'टप्पू', कनिका मान से कहेंगे 'सॉरी सॉरी'

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: म्यूजिक वीडियो डेब्यू के लिए तैयार हैं 'टप्पू', कनिका मान से कहेंगे 'सॉरी सॉरी'

राज अनादकत 'सॉरी सॉरी' में कनिका मान के साथ नजर आएंगे. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @raj_anadkat)

राज अनादकत 'सॉरी सॉरी' में कनिका मान के साथ नजर आएंगे. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @raj_anadkat)

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Raj Anadkat Aka Tappu: राज अनादकत (Raj Anadkat) ने पहले ही फैंस को इस बात की जानका ...अधिक पढ़ें

Raj Anadkat Music Video Sorry Sorry: राज अनादकत (Raj Anadkat), ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में अपने टप्पू के किरदार के लिए जाने जाते हैं. शो में अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको हंसाने के बाद अब राज अनादकत अपने म्यूजिक डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वह जल्दी ही कनिका मान के साथ ‘सॉरी सॉरी’ मं नजर आने वाले हैं. ऐसे में राज अनादकत और कनिका मान के फैन उन्हें साथ देखने के लिए बेहत उत्सुक हैं.

राज अनादकत ने पहले ही फैंस को इस बात की जानकारी दी थी कि वे एक म्यूजिक वीडियो के लिए सिंगर कंपोजर और डायरेक्टर रामजी गुलाटी के साथ कर रहे हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए राज ने कहा था कि जब रामजी गुलाटी ने इस म्यूजिक वीडियो को लेकर उनसे संपर्क किया था तो उन्हें बेहद खुशी हुई थी. इसके साथ ही उन्होंने इस म्यूजिक वीडियो को लेकर अपनी उत्सुकता भी जाहिर की थी.

इस ऑफर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था- ‘जब रामजी सर ने इस म्यूजिक वीडियो के लिए अप्रोच किया तो मैं बहुत खुश और उत्सुक हो गया. मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहता था. जैसे ही मैंने यह गाना पहली बार सुना, मुझे लगा पाजी… मैं ये करना चाहता हूं और पूरी टीम के साथ यह गाना शूट करना काफी मस्ती भरा अनुभव था. हमने यह गाना दुबई में शूट किया और यह साथ में एक दम अलग और बेहतरीन अनुभव था.’

View this post on Instagram

A post shared by Raj Anadkat (@raj_anadkat)

राज अनादकत ने कनिका मान के साथ शूटिंग के अनुभव भी साझा किए. वह आगे कहते हैं – ‘उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव था. कनिका और मैंने साथ काम करते हुए बेहतरीन समय गुजारा. मुझे याद है हमने इस गाने को 2.30 बजे तक शूट किया था और आखिरी शॉट के दौरान कनिका कार में ही सो गई थी. दूसरी ओर मैं इधर-उधर घूम रहा था और खुद को जगाए रखने की कोशिश कर रहा था. तो उसके साथ काम करना वाकई मजेदार था.’

Tags: Entertainment, Entertainment news., Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें