करण और तेजस्वी बिग बॉस -16 में एंट्री करने वाले हैं (फोटो साभार: Instagram@tejasswiprakash)
Bigg Boss 16: करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) टीवी इंडस्ट्री के यंग क्यूट कपल हैं. दोनों के रिश्ते की शुरुआत बिग बॉस 15 में शुरू हुई थी. इन्हीं सबके बीच खबरें हैं कि सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस -16 (Bigg Boss 16 ) करण-तेजस्वी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री करेंगे.
आपको बता दें कि सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ 1 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. बताया जा रहा है कि शो एक नई थीम और ट्विस्ट एंड टर्न के साथ दर्शकों के सामने आएगा. शो को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है. शो के कई नियम बदले जा चुके हैं. खुद सलमान भी बिग बॉस के घर के अंदर नजर आने वाले हैं. शो में हुए फेरबदल के साथ ये भी कहा जा रहा कि बीते साल शो की विनर रहीं तेजस्वी प्रकाश अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा संग एंट्री करेंगी. हालांकि उनकी एंट्री वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर होगी. इस बारे में ट्विटर पर ‘बिग बॉस खबरी’ ने एक अपडेट दिया है.
‘बिग बॉस खबरी’ ने अपने एक ट्वीट में बताया कि बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश, सेकंड रनरअप करण कुंद्रा और कंटेस्टेंट राजीव अदातिया बिग बॉस 16 के सर्कस हाउस में तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के साथ दूसरे हफ्ते एंट्री मारेंगे. वहीं ये तीनों बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ करीब एक हफ्ते तक घर में ही रहेंगे.’
Bigg Boss 16: घरवालों की नींदें होंगी खराब! बेडरूम में इस बार मचेगा घमासान
हाल ही में सलमान खान ने ‘बिग बॉस 16’ को लॉन्च करते हुए अनाउंस किया कि अब्दु रोज़िक ‘बिग बॉस 16’ के पहले कंटेस्टेंट हैं. वहीं कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट में टीना दत्ता, शालिन भनोट, गौतम विग, सुंबुल तौकीर, शिव ठाकरे, शिविन नारंग, मान्या सिंह, सौंदर्या शर्मा और निमृत कौर अहलूवालिया का नाम शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg boss, Karan Kundrra, Salman khan, Tejaswi Prakash