होम /न्यूज /मनोरंजन /'करण कुंद्रा की वजह से लोग मुझे नहीं पहचानते! 'बिग बॉस’ तो मैंने जीता था': तेजस्वी प्रकाश

'करण कुंद्रा की वजह से लोग मुझे नहीं पहचानते! 'बिग बॉस’ तो मैंने जीता था': तेजस्वी प्रकाश

तेजस्वी का कहना है कि जब से करण उनकी जिंदगी में आए हैं, वे पूरी तरह से बदल गई हैं. (फोटो साभारः instagram@tejasswiprakash)

तेजस्वी का कहना है कि जब से करण उनकी जिंदगी में आए हैं, वे पूरी तरह से बदल गई हैं. (फोटो साभारः instagram@tejasswiprakash)

Karan Kundra-Tejasswi Prakash: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और टीवी जगत का पसंदीदा कपल ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

तेजस्वी के अनुसार, करण ने सिखाया उन्हें बहुत कुछ.
कहा-करण कुंद्रा ही बताएंगे कब होगी शादी.

Lovable Couple Tejasswi-Karan: टीवी की दुनिया के कपल्स में यदि किसी पर सबकी नजरें इन दिनों रहती हैं तो वह है करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश. ‘बिग बॉस’ से शुरू हुआ इनका प्यार आज पूरी तरह परवान चढ़ चुका है और दोनों अक्सर साथ नजर आ जाते हैं. करण के प्यार में डूबी तेजस्वी का कहना है कि जब से करण उनकी जिंदगी में आए हैं, वे पूरी तरह से बदल गई हैं. उनके अनुसार, ना सिर्फ निजी जीवन में बल्कि प्रोफेशनल फ्रंट पर भी करण के कारण काफी बदलाव आया है.

हाल ही एक इंटरव्यू में तेजस्वी प्रकाश का कहना था कि मुझसे ज्यादा लोग करण को पसंद करते हैं. कई बार फैंस आकर करण से बात करते हैं और मैं वहीं खड़ी होती हूं लेकिन वे मुझे नहीं पहचान पाते. फैंस करण से कहते हैं कि वे उन्हें ‘बिग बॉस’ में देखते थे, तब मैं हंसते हुए कहती हूं कि मैंने तो ‘बिग बॉस’ जीता था, क्या आप मुझे नहीं पहचानते? करण कभी क्रेडिट नहीं लेते और मुझे हमेशा आगे करते हैं. लोग करण और मुझे साथ देखना चाहते हैं.

tejaswi

(फोटो साभारः instagram@tejasswiprakash)

तेजस्वी प्रकाश के अनुसार, करण जब से उनकी जिंदगी में शामिल हुए हैं, उनमें काफी बदलाव आ गया है. उनका कहना है कि ना सिर्फ एक व्यक्ति के तौर पर बल्कि कलाकार के तौर पर भी करण की वजह से काफी कुछ बदल गया है. चीजों को देखने और समझने का नजरिया बदल गया है. करण हमेशा मुझे नई चीजें ट्राय करने के लिए उकसाते हैं. उनका कहना है कि मैं अभी यंग हूं और मुझे नए चैलेंज लेने चाहिए. यही कारण है कि आजकल मैं नए प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रही हूं. करण मुझे कुछ ना कुछ सिखाते रहते हैं.

शादी के बारे में करण बताएंगे
तेजस्वी और करण कब विवाह बंधन में बंधेगे यह सभी के मन में सवाल है. इस पर तेजस्वी का कहना है कि जिस तहर बाकी सभी बातें करण हैंडल करते हैं, इस बारे में भी वे ही बताएंगे. हम दोनों ही फिलहाल अपने अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. ऐसे में अभी इस बार में कुछ भी नहीं कह सकती. साथ ही मैं नहीं चाहती कि लोग हमें सिर्फ एक कपल के तौर पर देखें. हम दोनों की एक अलग पहचान भी है.

Tags: Karan Kundrra, Tejaswi Prakash

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें