होम /न्यूज /मनोरंजन /कृष्णा अभिषेक के बाद इस कॉमेडियन ने छोड़ा 'द कपिल शर्मा शो', इस वजह से लिया फैसला! फिर मुंबई छोड़ आ गए दिल्ली

कृष्णा अभिषेक के बाद इस कॉमेडियन ने छोड़ा 'द कपिल शर्मा शो', इस वजह से लिया फैसला! फिर मुंबई छोड़ आ गए दिल्ली

'द कपिल शर्मा शो' में  कपिल शर्मा के साथ सिद्धार्थ सागर. (फोटो साभारः Instagram @sidharthsagar.officia)

'द कपिल शर्मा शो' में कपिल शर्मा के साथ सिद्धार्थ सागर. (फोटो साभारः Instagram @sidharthsagar.officia)

'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से धीरे-धीरे अच्छे कॉमेडियन की फौज गायब होती जा रही है. नया सीजन शुरू होते के ...अधिक पढ़ें

मुंबई. ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show)  कई सालों से लोगों एंटरटेन कर रह हा है. इस बीच शो से कॉमेडियन बाहर हो गए, तो कई लोगों ने शो में जगह बनाई. पिछले साल सितंबर जब शो का नया सीज आया तो, कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने शो में एंट्री नहीं ली. हालांकि वह शो के प्रोमो में दिखे थे. उन्होंने शो के नए सीजन के लिए कई प्रोमो शूट किए थे. लेकिन जैसे ही शो शुरू होने वाला था, उन्होंने शो से किनारा कर लिया. जब सवाल उठे तो कृष्णा ने फीस को मुद्दा बताया है. उन्होंने कहा कि मेकर्स और उनके बीच पैसे को लेकर बात नहीं पा रही थी.

वहीं, कपिल शर्मा के दोस्त चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar)  ने भी बीच में ही शो छोड़ दिया क्योंकि उन्होंने एक नई फिल्म साइन की थी. अब एक और कलाकार शो को अलविदा कह दिया है. ईटाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर (Siddharth Sagar) ने शो छोड़ दिया है. सिद्धार्थ ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपने अलग-अलग किरदारों जैसे सेल्फी मौसी, उस्ताद घरचोरदास, फनवीर सिंह और सागर पगलेतु जैसे किरदारों ऑडियंस को एंटरटेन करते आ रहे हैं.

फीस को लेकर खत्म हुई अनबन! The Kapil Sharma Show में वापसी करेंगे कृष्णा अभिषेक, कॉमेडियन ने की कपिल की तारीफ

फीस को लेकर अनबन

सिद्धार्थ सागर के इस फैसले के पीछे शो के प्रोड्यूसर्स के साथ फीस को लेकर अनबन बताई जा रही है. सिद्धार्थ अपनी फीस में बढ़ोतरी चाहते थे, लेकिन मेकर्स उनका मेहनताना बढ़ाने को तैयार नहीं थे. इसलिए उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया है. ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग के लिए मुंबई शिफ्ट हुए सिद्धार्थ दिल्ली वापस अपने घर चले गए हैं. शो में उनकी वापसी की उम्मीदें काफी कम है.

सिद्धार्थ सागर ने दी प्रतिक्रिया

रिपोर्ट के मुताबिक, जब सिद्धार्थ सागर से बात की गई, तो उन्होंने इस पर कमेंट करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. अभी वे इसके बारे में कुछ नहीं बोल सकते क्योंकि वो प्रोड्यूसर्स से बात कर रहे हैं. सिद्धार्थ अकेले नहीं हैं जिन्होंने शो छोड़ा है. उनसे पहले कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, सुनील ग्रोवर, अली असगर, उपासना सिंह ने द कपिल शर्मा शो को अलविदा कहा है.

Tags: Comedian, The Kapil Sharma Show, Tv show

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें