कॉमेडी किंग (Comedy King) कहे जाने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. हर वीक इस कॉमेडी शो में कोई ना कोई सेलिब्रिटी आता है. वहीं, इस बार शो में बीआर चोपड़ा के मशहूर सीरियल 'महाभारत' (Mahabharat) के कलाकार नजर आएंगे. कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी शेयर की.
बता दें कि 90 के दशक के सुपरहिट शो 'महाभारत' लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. लॉकडाउन के दौरान दिखाए गए इस शो की टीआरपी जबरदस्त थी.
हाल ही में कपिल शर्मा ने लिखा था, "आज महाभारत के ऐक्टर्स आ रहे हैं, कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो कमेंट में भेज दें. धन्यवाद." कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर नई महाभारत में 'भीष्म' का किरदार निभाने वाले एक्टर आरव चौधरी ने एक फनी कमेंट किया. उन्होंने लिखा, '''हमें तो नहीं बुलाया.''
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 24, 2020, 15:58 IST