होम /न्यूज /मनोरंजन /The Kapil Sharma Show में खोले शत्रुघ्न सिन्हा ने राज, बताया पत्नी का बर्थडे भूलने पर क्या होता है हाल

The Kapil Sharma Show में खोले शत्रुघ्न सिन्हा ने राज, बताया पत्नी का बर्थडे भूलने पर क्या होता है हाल

एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा को शॉटगन के नाम से भी जाना जाता है. (फाइल फोटो)

एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा को शॉटगन के नाम से भी जाना जाता है. (फाइल फोटो)

'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर और पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinh ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. लोगों को हंसी के ठहाके लगवाने वाला सीरियल पॉप्युलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' हर हफ्ते दर्शकों को गुदगुदाने के लिए कुछ खास लेकर आता है. इस बार शो में बॉलीवुड एक्टर और पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) मेहमान बनकर आने वाले हैं. शो में वह अपने बेटे लव सिन्हा (Luv Sinha) के साथ दिखाई देने वाले हैं. शो को कई प्रोमो वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्होंने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के सवाल के बाद बताया कि जब कभी वह अपनी पत्नी पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) के बर्थडे भूले, तब उनके साथ क्या हुआ.

    कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपिल शर्मा शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) से पूछते हैं कि अगर आप अपनी पत्नी का बर्थडे भूल जाते हैं तो क्या-क्या हो सकता है? शत्रुघ्न मुस्कुराते हुए अपने चेहरे की तरफ इशारा करते है और कहते हैं- क्या-क्या हो सकता है? आप मेरे चेहरे पर ये जो 1-2 निशान एक्सट्रा देख रहे हैं, ये देखकर आप कुछ समझ नहीं पा रहे हैं?





    शत्रुघ्न सिन्हा का ये जवाब सुनने के बाद कपिल और अर्चना पूरण सिंह जोर-जोर से हंसने लगते हैं. दरअसल, शत्रुघ्न के चेहरे पर कटने के कुछ निशान हैं जो एक तरह से उनके लुक की पहचान बन गए हैं.

    इस प्रोमो को शेयर करते हुए चैनल की तरफ से पोस्ट करते हुए लिखा है- 'खुलकर हंसने के लिए हो जाएं तैयार, क्योंकि लिजेंड्री शत्रुघ्न सिन्हा अपने अनफिल्टर्ड अवतार में कहेंगे बातें मजेदार'. आपको बता दें कि शो में शत्रुघ्न सिन्हा अपने करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोलते सुनाई देने वाले हैं.  इसके साथ ही वह अपने बच्चों संग इक्वेशन को लेकर भी बात करते नजर आएंगे.

    Tags: Shatrughan Sinha, The Kapil Sharma Show

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें