शादी के बाद से पति संग घूम रही है ये एक्ट्रेस. (फोटो साभारः Instagram)
मुंबई. Devoleena Bhattacharjee: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) से लेकर प्रियंका चाहर चौधरी, सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) समेत कई पुरानी और नई एक्ट्रेसेज टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. इन दोनों के बीच की एक्ट्रेसेज यानी आज से 6-7 साल पहले तक टीवी पर राज करने वाली एक्ट्रेसेज अब गुमनामी की ओर बढ़ रही हैं. उनके पास कोई काम नहीं हैं. उन्हें कोई ऑफर नहीं दे रहा है और वह खाली बैठी हैं. हालांकि वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. रील्स बना रही हैं. एक जगह से दूसरी जगह घूम रही हैं. हमने आपको हाल में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के बारे में बताया था, जिनके पास पिछले 2 साल से काम नहीं हैं. उन्होंने खुलेआम कहा था कि वह किसी काम नहीं मांगने जाएंगी.
अब हम यहां आपको एक दूसरी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक दौर में कई सुपरहिट शोज दिए. विज्ञापन किए. लेकिन अब उनके पास भी कोई काम नहीं है. आखिरी वो एक्ट्रेस 2021 में ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दीं थीं. शो में वह अपनी हरकतों की वजह से ट्रोल भी हुई थीं. उन्हें खूब पसंद भी किया गया, लेकिन वह मेकर्स को अपनी और अट्रैक्ट नहीं कर सकीं.
हालांकि,पिछले साल नवंबर में उनका एक म्यूजिक वीडियो टीवी एक्टर विशाल सिंह के साथ आया. इस सॉन्ग को अबतक 2.1 मिलियन यानी 21 लाख व्यूज मिले हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल दिसंबर में शादी कर सबको चौंका दिया. शादी को लेकर भी एक्ट्रेस बुरी तरह से ट्रोल हुईं. बंगाली हिंदू होते हुए भी उन्होंने एक मुस्लिम शख्स से शादी की थी.
अब तो आप इस एक्ट्रेस का नाम जान गए होंगे. पिछले साल दिसंबर में हुई शादी के बाद एक्ट्रेस अभी तक अपने हनीमून जोन में चल रही हैं. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अलग-अलग लोकेशन की फोटोज और वीडियो शेयर कर रही हैं. पति के साथ रील्स बना रही हैं. लोगों का कहना है कि उनके पास पिछले 1-2 साल से काम नहीं हैं, इसलिए फुर्सत में घूम रही हैं.
View this post on Instagram
इस एक्ट्रेस का नाम देवोलीना भट्टाचार्जी है. देवोलीना ने पिछले साल दिसंबर में अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की. शादी के बाद से वह अलग-अलग जगहों पर घूम रही हैं. देवोलीना ने ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू के किरदार से पॉपुलैरिटी हासिल की. इसका दूसरा सीजन भी आया जो जून 2022 तक चला. वह जून 2022 में रेणुका शहाणे की शॉर्ट फिल्म ‘फर्स्ट सेकंड चांस’ में दिखाई दीं.
.
Tags: Devoleena Bhattacharjee